अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । डीएम शिवशरणप्पा जी.एन. ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित संतुष्टि समाधान दिवस में जनता की समस्याएं सुनीं व संबंधित अधिकारियों को त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने एक-एक शिकायतकर्ता से समस्याएं विस्तार से सुनीं व कुछ मामलों में अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित कराई। डीएम ने विशेष रूप से जमीन से जुड़ी समस्याओं के समाधान को पुलिस व
संतुष्टि समाधान दिवस में समस्याएं सुनते डीएम |
राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर निस्तारण करने का निर्देश दिया। कहा कि जनसुनवाई में आने वाली समस्याओं का समाधान समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए, जिससे लाभार्थियों को संतुष्टि मिले। इस मौके पर एडीएम न्यायिक राजेश प्रसाद मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment