डीएम-सीडीओ ने बावनी इमली व बागबादशाही का किया निरीक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, January 2, 2025

डीएम-सीडीओ ने बावनी इमली व बागबादशाही का किया निरीक्षण

बावनी इमली में लगी लाइटों व झूलों को दुरूस्त कराने की दी हिदायत

खजुहा ब्लाक कार्यालय में बैठक लेकर योजनाओं की परखी हकीकत

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने तहसील बिंदकी स्थित बावन इमली में माला फूल चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। बावन इमली परिसर में लगी लाइट, झूले आदि को ठीक कराने के निर्देश संबंधित को दिए। परिसर में लगी सोलर लाइट को पीओ नेडा के माध्यम से सही कराने के निर्देश संबंधित को दिए। उन्होंने सहायक पर्यटन अधिकारी प्रयागराज को निर्देश दिए कि पर्यटन विभाग द्वारा कराए गए एवं कराए जा रहे कार्यों की सूची उपलब्ध कराए। तत्पश्चात उन्होंने खजुहा स्थित बागबादशाही का निरीक्षण कर जायजा लिया। बागबादशाही के बाउंड्रीवल के अंदर खड़ी फसल की जानकारी ली और उपजिलाधिकारी बिन्दकी को निर्देश दिए कि अभिलेखों का परीक्षण कर यथा स्थिति से अवगत कराए। परिसर के

बावनी इमली का निरीक्षण करते डीएम व साथ में सीडीओ।

तालाब की जानकारी ली तालाब में गंदगी पाए जाने पर खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि तालाब के सौंदर्यीकरण कराने हेतु अग्रिम कार्यवाही निर्देश संबंधित को दिए। डीएम ने विकास खंड खजुहा के सभागार में विकास कार्यों/कार्यक्रमों प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्य आवास योजना, मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, क्षेत्र निधि खाता, आंगनबाड़ी एवं पोषाहार की प्रगति, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, हैंडपंप, निःशुल्क बोरिंग, पेंशन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, गोल्डन कार्ड आदि की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि खेल के मैदान के कार्य अवशेष है में प्रगति लाकर जल्द से जल्द पूर्ण कराए और फोटो भी भेजे साथ ही अम्बेडकर पार्क में वृक्षारोपण कराए ताकि लोग कूड़ा करकट न फेंकने पाए। नालियों को तालाबों से जोड़े। बैंक क्रेडिट लिंकेज कम पाए जाने पर खंड विकास अधिकारी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए है निर्देशित किया कि बैंक क्रेडिट लिंकेज बढ़ाए। पशु अस्पताल खजुहा से मेन रोड तक रास्ता ठीक नहीं होने पर उपजिलाधिकारी बिन्दकी को निर्देशित किया कि तत्काल रस्ते की नाप कराते हुए रास्ता ठीक कराया जाये, ताकि लोगों को आवागमन में कोई बाधा न आए। बागबादशाही के तालाब के सौंदर्यीकरण हेतु अवैध कब्जे हटवाए एवं नाले में ट्रीटमेंट प्लांट लगवाने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए। व्यक्तिगत शौचालय एवं आवास की जो किस्त अवशेष है भेजी जाय ताकि आवास पूर्ण हो सके। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी से कहा कि प्रतिदिन 10 बजे 12 बजे तक जनता की समस्याओं को सुने और गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण भी करे। उन्होंने आईजीआरएस, जन्मदृमृत्यु प्रमाण पत्र, ब्लॉक दिवस में प्राप्त शिकायतें, गौशाला, गोल्डन कार्ड आदि की भी समीक्षा की। जिलाधिकारी ने ब्लॉक खजुहा के ग्राम पंचायत सचिवालय सेलावन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लाइब्रेरी को देखा जहां 08 बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हुए पाए गए। सचिवालय परिसर की साफ सफाई एवं वृक्षारोपण करने के निर्देश संबंधित को दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, उपजिलाधिकारी बिन्दकी प्रभाकर त्रिपाठी, परियोजना निदेशक डीआरडीए शेषमणि सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी, डीसीएनआरएलएम, खंड विकास अधिकारी, सहायक पर्यटन अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages