पीड़ितों की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण करें निस्तारण : डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, January 4, 2025

पीड़ितों की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण करें निस्तारण : डीएम

संपूर्ण समाधान दिवस में 184 शिकायतें पंजीकृत, नौ का निस्तारण

राजस्व कर्मी के हड़ताल से काम हुए अवरुद्ध

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । शनिवार को तहसील खागा में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें एसपी धवल जायसवाल ने भी शिरकत की। विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों ने उपस्थित रहकर पीड़ितों की समस्याएं सुनीं। समाधान दिवस में कुल 184 शिकायते आई। जिनमें से 9 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने शेष प्रार्थना पत्रों के शीघ्र और प्रभावी समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। अंजना भैरव गांव निवासी आशीष मिश्रा ने बताया कि गांव में रास्ता निर्माण हो रहा है। जिसमे ठेकेदार एक किलोमीटर सड़क छोड़ रहे है। इसको पूरा निर्माण किया जाए। संगम लाल तिवारी निवासी गढ़ा ने बताया कि पड़ोसी ने जमीन कब्जा कर लिया है। चंद्रप्रकाश ने भी पड़ोसी बबलू

संपूर्ण समाधान दिवस में पीड़ितों की शिकायतें सुनते डीएम व एसपी।

पर जमीन कब्जे की शिकायत की। रामप्रकाश गुप्ता निवासी मोहम्मदपुर गौती ने बताया कि भाई ही जमीन पर कब्जा किया है। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनकी शिकायतों का समाधान सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध और निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। सम्पूर्ण समाधान दिवस के इस आयोजन ने जनता और प्रशासन के बीच संवाद और विश्वास को मजबूत किया। इस मौके पर एसपी धवल जायसवाल, एसडीएम अजय पांडेय सीओ बृजमोहन राय, तहसीलदार जगदीश सिंह, पूर्ति निरीक्षक भास्कर मिश्रा, शैलेश साहनी, कोतवाल हेमंत मिश्रा भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages