भीम आर्मी ने मनाई संत गाडगे जी की 149वीं जयंती - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, February 23, 2025

भीम आर्मी ने मनाई संत गाडगे जी की 149वीं जयंती

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को संत गाडगे जी की 149वीं जयंती धूमधाम से मनाई। जयंती पर कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके आदर्शों को स्मरण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भीम आर्मी के जिला संयोजक संजय गौतम ने कहा कि संत गाडगे जी वैज्ञानिक सोच के समर्थक थे। उन्होंने जीवनभर अंधविश्वास, कुरीतियों, छुआछूत और सामाजिक भेदभाव का विरोध किया तथा

 संत गाडगे जी की जयंती मनाते भीम आर्मी कार्यकर्ता

दलितों, असहायों और निर्बलों की सेवा में अपना जीवन समर्पित किया। उन्होंने युवाओं से महापुरुषों के दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस मौके पर आसपा जिला अध्यक्ष कुंवर सिद्धार्थ, भीम आर्मी जिला महासचिव श्रीपाल प्रजापति, आसपा विधानसभा अध्यक्ष बाबूलाल यादव, विनोद वर्मा, लक्ष्मण पटेल, राजबहादुर वर्मा, विकास वर्मा, राजकुमार वर्मा, राधेश्याम प्रजापति और लवकुश श्रीवास समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।  


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages