चित्रकूट में ‘मन की बात‘ का भव्य आयोजन, नवाचार व नारी शक्ति पर जोर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, February 23, 2025

चित्रकूट में ‘मन की बात‘ का भव्य आयोजन, नवाचार व नारी शक्ति पर जोर

एआई व विज्ञान पर चर्चा

भारत किसी से कम नहीं

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । भारतीय जनता पार्टी-चित्रकूट के कार्यकर्ताओं ने रविवार को जिले के 11 मंडलों के 124 शक्तिकेंद्रों और 852 बूथों पर मन की बात कार्यक्रम में सहभागिता की। कार्यक्रम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायक विचारों को सुना गया व चर्चा की गई। कार्यक्रम के जिला संयोजक एवं भाजपा जिला महामंत्री आलोक पाण्डेय ने युवाओं से संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) व विज्ञान के महत्व पर चर्चा की। उन्होंने युवाओं को विज्ञान के प्रति जिज्ञासु बनने व एक दिन के लिए वैज्ञानिक की भूमिका निभाने की प्रेरणा दी। बताया कि एआई भाषा संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है व

मन की बात पर चर्चा करते भाजपा जिला महामंत्री आलोक पाण्डेय

भारत नई टेक्नोलॉजी अपनाने में किसी से पीछे नहीं है। प्रधानमंत्री के संदेश को साझा करते हुए आलोक पाण्डेय ने नारी शक्ति पर जोर देते हुए कहा कि नारी शक्ति में सभी देवियों का स्वरूप है व भारत को सशक्त बनाने में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी ने कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि मन की बात कार्यक्रम से हमें नए प्रयास करने और समाज में अधिक सहभागिता निभाने की प्रेरणा मिलती है। पूर्व सांसद आरके पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश के विविध विषयों पर मार्गदर्शन देते हैं। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल, पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, डीसीबी चेयरमैन पंकज अग्रवाल, मन की बात कार्यक्रम के जिला संयोजक आलोक पाण्डेय, सह संयोजक अखिलेश रैकवार व जिला मीडिया प्रभारी भागवत त्रिपाठी, चन्द्र प्रकाश खरे, दिनेश तिवारी, राघवेन्द्र त्रिपाठी, निर्मलेन्द्र पाण्डेय, रमाकांत पाण्डेय, राघव, अश्विनी अवस्थी, विकास पाण्डेय समेत अन्य मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages