न्याय की गुहार पर भी प्रशासन मौन
पुलिस ने 88 पर दर्ज किया मुकदमा
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । प्रतापगढ़ जिले के महेशगंज थाना क्षेत्र में पुलिस की निष्क्रियता व पक्षपातपूर्ण रवैये को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। ग्राम बोधी पुरवा निवासी बिंदेश्वरी प्रसाद की 14 वर्षीय बेटी सोनम का गांव के ही अंकुश सरोज उर्फ गोलू ने अपहरण कर लिया। पीड़ित परिवार ने महेशगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन दो महीने तक पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, न ही लड़की को बरामद किया। परिजनों ने पुलिस के उच्च अधिकारियों व कप्तान से भी गुहार लगाई, लेकिन सिस्टम पूरी तरह मूकदर्शक बना रहा। जब न्याय नहीं मिला, तो सवर्ण आर्मीे कार्यकर्ता थाने पहुंचे व शांतिपूर्ण एवं संवैधानिक ढंग से कार्रवाई की मांग की। इस बाबत सवर्ण आर्मी चित्रकूट ने डीएम चित्रकूट को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की।
![]() |
ज्ञापन लिए डीएम कार्यालय में कार्यकर्ता |
थाने में हुए इस सत्याग्रह में ना तो किसी का रास्ता रोका गया, ना ही किसी सरकारी काम में बाधा पहुंचाई गई। लेकिन इसके बावजूद, पुलिस ने 28 नामजद व 60 अज्ञात लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया। इस मामले में विवेचक पर पीड़ित परिवार से रिश्वत मांगने के भी आरोप लगे हैं, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। सवर्ण आर्मी चित्रकूट ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और निष्पक्ष जांच की मांग की। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप द्विवेदी, मंडल अध्यक्ष अशोक पांडे, जिला अध्यक्ष विजय कुमार शुक्ला समेत अन्य शामिल थे। वहीं सवर्ण आर्मी ने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठाए हैं। अपहरण के बावजूद अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं, पुलिस क्यों चुप है? क्या शांतिपूर्ण सत्याग्रह करना अब अपराध बन गया है? क्या पुलिस अपनी नाकामी छिपाने के लिए निर्दोषों को फंसा रही है? जवाब भविष्य के गर्भ में है कि प्रशासन निष्पक्ष जांच करेगा या आरोपियों को बचाने की कोशिश जारी रहेगी?
No comments:
Post a Comment