रामनगर में वार्षिकोत्सवः निपुण बच्चों का सम्मान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, February 17, 2025

रामनगर में वार्षिकोत्सवः निपुण बच्चों का सम्मान

अभिभावकों को मिली कड़ी नसीहत

अपार आईडी मे रामनगर ब्लॉक का प्रदेश में ंदूसरा स्थान

रामनगर/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । प्राथमिक विद्यालय मंदिर पुरवा रामनगर में सोमवार को भव्य वार्षिकोत्सव कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम पर सत-प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं एवं निपुण विद्यार्थियों को सम्मानित कर हौसला बढ़ाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसके बाद बच्चों ने स्वागत गीत और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) रामनगर एन पी सिंह ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए नियमित उपस्थिति अत्यंत आवश्यक है। अभिभावकों से अपील की कि अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें। कहा कि नियमित आने वाले छात्रों में न केवल ज्ञान बल्कि संस्कार भी विकसित होते हैं। केवल 10 प्रतिशत ऐसे लापरवाह अभिभावक हैं जो अपने

छात्रों को सम्मानित करते बीईओ

बच्चों को स्कूल नहीं भेजते। बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिसमें बीईओ ने शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वाले विद्यार्थियों- अभय (कक्षा 1), सौरभ (कक्षा 3), सत्यम (कक्षा 4) और राची (कक्षा 5) को सम्मानित किया। साथ ही, कक्षा में निपुण स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को कॉपी, पेन और शील्ड देकर प्रोत्साहित किया। शिक्षकों की मेहनत की सराहना करते हुए बीईओ ने बताया कि उनकी कर्मठता के कारण रामनगर ब्लॉक प्रदेश में अपार आईडी बनाने के मामले में दूसरा स्थान प्राप्त करने में सफल रहा है। शिक्षकों को बधाई दी और कहा कि शिक्षकों पर शासकीय कार्यों के साथ-साथ बच्चों को निपुण बनाने की भी जिम्मेदारी है। इस मौके पर ग्राम प्रधान रामनगर कामता प्रसाद, एआरपी टीम के सदस्य छोटा प्रसाद, रामभरोसा, सुशील राणा, प्रधानाध्यापिका साधना वर्मा, सहायक शिक्षिका अर्चना देवी, सहायक अध्यापक अनिल कुमार, शिक्षामित्र रामलाल सहित कई अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन छोटा प्रसाद ने किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages