प्रीमियर लीग के पांचवें दिन बदौसा टीम ने जीता मैच - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, February 16, 2025

प्रीमियर लीग के पांचवें दिन बदौसा टीम ने जीता मैच

चौरा बाबा क्रिकेट प्रीमियर लीग में प्रतिभाग कर रही टीमें

बांदा, के एस दुबे । अतर्रा के महोतरा गांव में आयोजित क्रिकेट प्रीमियर लीग में कई क्रिकेट टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। बदौसा टीम ने मैच जीत लिया। जबकि गर्गन पुरवा की टीम को हार का सामना करना पड़ा। मालूम हो कि इन दिनों महोतरा गांव में आयोजित चौरा बाबा क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है। पांचवें दिन रविवार को बदौसा और गर्गन पुरवा क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। गर्गन पुरवा टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बदौसा की टीम ने 15 ओवर में 108 रन बनाए। बल्लेबाज माही ने 23

मैच में शॉट लगाता बल्लेबाज।

गेंदों में 45 रन और गर्व ने 12 गेंदों में 37 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गर्गन पुरवा की टीम 103 रन पर ऑल आउट हो गई और 5 रन से मैच हार गई। टीम के बल्लेबाज अभय द्विवेदी ने 24 गेंदों पर 32 रन और अज्जू अवस्थी ने 13 गेंदों में 22 रन जोड़े। मैच में बदौसा टीम की कप्तानी सुंदरम और गर्गन पुरवा की कप्तानी मोनू गर्ग ने की। अंपायर की भूमिका सत्या गौतम और संजय द्विवेदी ने निभाई।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages