तिंदवारी क्षेत्र के गजनी गांव में दंगल का हुआ आयोजन
बाहरी जिलों से आए पहलवानों ने लड़ी कुश्ती
बांदा, के एस दुबे । तिंदवारी क्षेत्र के गजनी गांव में आयोजित दंगल में नामीगिरामी पहलवानों ने कुश्ती कला का प्रदर्शन किया। बाहरी जिलों से आए पहलवानों की कुश्ती रोमांचक रही। विजेता पहलवानों को पुरस्कार देकर हौसलाफजाई की गई। तिंदवारी ब्लॉक अन्तर्गत गजनी गांव में ग्राम प्रधान शिवगुनी यादव व उनके बेटे राजू यादव ने आगंतुकों का स्वागत किया। दंगल में बांदा, हमीरपुर, कानपुर, फतेहपुर, कौशाम्बी, झांसी, मथुरा,जालौन, चित्रकूट आदि गांवों के पहलवानों ने दांव-पेंच दिखाया।गोदिया कौशाम्बी ने कलाजंग दांव लगाकर गोलू मथुरा को चारों खाने
![]() |
दंगल में कुश्ती लड़ते पहलवान। |
चित कर दिया।वीरु मूंगुंस ने प्रिंस तिंदवारी को पट दांव लगाकर चारों खाने चित कर दिया। राधेश्याम मिरगहनी ने विनय झांसी को चित कर दिया।मोईन कौशांबी ने आशीष यादव जालौन को चित कर दिया।एक दर्जन कुश्तियां बराबर पर छूटी। जौहरपुर प्रधान धर्मेंद्र सिंह,नंदू सिंह, अरुण शुक्ला सिंघौली प्रधान,रैफरी नेकराम पहलवान मौदहा व ननकाई पहलवान फतेहपुर रहे। कमेंटेटर गनेश दुवेदी, शिवविलास पलरा रहे। दंगल में पहलवानों की कुश्ती देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment