महोतरा गांव के मैदान में आयोजित हो रहा था चौरा बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट
अतर्रा, के एस दुबे । पिछले एक पखवारे से महोतरा गांव में चौरा बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जात रहा था। तमाम टीमों के जीत-हार के बाद अतर्रा और महोतरा की टीम फाइनल में पहुंची। शुक्रवार को अतर्रा और महोतरा टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया। इस मैच में महोतरा टीम ने जीत दर्ज करते हुए ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। मैदान में दोनो टीमों के पहुंचने के बाद टॉस हुआ। इसमें महोतरा की टीम ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। अतर्रा टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 63 रन बनाए। अतर्रा के बल्लेबाजों में हिम्मत सिंह ने 25, संजू ने
![]() |
विजेता टीम को ट्राफी सौंपते अतिथि। |
13 और सत्यम ने 11 रन बनाए। जवाब में उतरी महोतरा की टीम के बल्लेबाजों ने 11 ओवर में 9 विकेट खोकर 64 रन बनाते हुए टूर्नामेंट का फाइनल मैच जीतकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। फाइनल में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब महोतरा टीम के अतुल द्विवेदी को दिया गया, जबकि मैन ऑफ द सीरीज महोतरा के ऑलराउंडर बादल रहे। महोतरा टीम के कप्तान नीरज अवस्थी और अतर्रा के कप्तान सत्यम द्विवेदी रहे। मुख्य अतिथि रणजीत सिंह ने विजेता महोतरा टीम को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया। मैच जीतने के बाद विजेता टीम के खिलाड़ी खुशी से गदगद नजर आए।
No comments:
Post a Comment