मूलभूत सुविधाओं को तरस रही ग्राम पंचायत पिंडखर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, February 28, 2025

मूलभूत सुविधाओं को तरस रही ग्राम पंचायत पिंडखर

जदयू ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा

बांदा, के एस दुबे । ग्राम पंचायत पिंडखर आज भी मूलभूत सुविधाओं को मोहताज नजर आ रहा है। आवागमन के लिए सड़क पर मयस्सर नहीं हो रही है। जदयू की महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष शालिनी पटेल ने ग्रामीणों के साथ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा और सड़क समेत मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। अतर्रा तहसील की पिंडखर ग्राम पंचायत में वर्षों से दर्जनों ग्रामीण परिवार मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। खासकर भरतलाल, लालाराम सहित अन्य ग्रामीणों के घरों तक पक्की सड़क न होने के कारण उन्हें अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यह समस्या केवल आने-जाने तक सीमित नहीं है, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता जैसी आवश्यक जरूरतों को भी प्रभावित कर रही है।जदयू नेत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मांग की है कि पिंडखर ग्राम पंचायत में जल्द से जल्द रोड बनवाई जाए। गांव में सही रास्ता न होने से विद्यार्थियों को स्कूल जाने में दिक्कत होती है। कच्चे रास्तों और जलभराव के कारण बरसात

प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपतीं जदयू नेता शालिनी पटेल व ग्रामीण।

के दिनों में हालात और भी खराब हो जाते हैं। बच्चों को स्कूल पहुंचने में अधिक समय लगता है, जिससे उनकी पढ़ाई पर नकारात्मक असर पड़ता है। कई बार अभिभावकों को भी डर रहता है कि बच्चे गिरकर चोटिल न हो जाएं। गांव में पक्की सड़क न होने का सबसे गंभीर प्रभाव स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ रहा है। किसी भी मरीज को अस्पताल ले जाना एक कठिन कार्य बन जाता है। एम्बुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाती, जिससे मरीजों को खाट या अन्य साधनों से मुख्य सड़क तक ले जाना पड़ता है। इस कारण कई बार गंभीर मरीजों को समय पर चिकित्सा सहायता नहीं मिल पाती और स्थिति बिगड़ जाती है। जलभराव से बीमारियों में इजाफा हो रहा है। ज्ञापन में सम्मिलित लोग शालिनी सिंह पटेल जेडीयू नेत्री, अखिलेश यादव जेडीयू जिला महासचिव,जेडीयू बांदा, समीम खान, बबलू खान, शिव मोहन चौधरी, लक्ष्मीनिया, हीरामनी, सुशीला, दिलीप कुमार, कुलदीप, रामनरेश, दीपक, मनोज, धर्मेन्द्र, जयकरण, अनिल, अवधेश, विकास आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages