जिले में कुल 38 परीक्षा केंद्र
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । एसडीएम कर्वी सुश्री पूजा साहू एवं प्रशासनिक कन्ट्रोल रूम प्रभारी एसडीएम सुश्री हर्षिता देवड़ा ने रविवार को यूपी बोर्ड परीक्षा को स्थापित जनपदीय कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से जिले के सभी परीक्षा केंद्रों के स्ट्रांग रूम की निगरानी की व कन्ट्रोल रूम की कार्यप्रणाली की समीक्षा की। कन्ट्रोल रूम के सदस्यों ने परीक्षा संबंधी सूचनाओं के संकलन व निगरानी की प्रक्रिया के बारे में बताया। इस बार जनपद में कुल 38 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनकी निगरानी को जिला विद्यालय
![]() |
कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण करते एसडीएम |
निरीक्षक कार्यालय में कन्ट्रोल रूम एवं मॉनिटरिंग सेल की स्थापना की गई है। परीक्षा में नकल रोकने को पांच सचल दल औचक निरीक्षण के लिए गठित किए गए हैं। एसडीएम कर्वी सुश्री पूजा साहू ने कहा कि परीक्षाओं को निष्पक्ष और सुचारू रूप से संपन्न कराने को प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। वहीं, एसडीएम सुश्री हर्षिता देवड़ा ने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा एवं अनुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही। निरीक्षण में कन्ट्रोल रूम प्रभारी डॉ सनत कुमार द्विवेदी, अनिल कुमार, परीक्षा प्रभारी फूल चंद्र, डॉ प्रदीप शुक्ल, नरेन्द्र मिश्रा, अजय त्रिपाठी, चेतन्य कुमार, रमेश वर्मा, सूर्यभूषण पाण्डेय समेत अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment