राम मंदिर पुस्तक के ई-लिंक का हुआ वितरण
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के कपसेठी की सिंचाई कॉलोनी में एक ऐतिहासिक व प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम सेनानी विश्वनाथ वैशंपायन के चित्र का लोकार्पण किया गया। साथ ही चित्रों के झरोखे से श्रीरामजन्मभूमि मंदिर निर्माण पुस्तक का परिचय कराया गया और इसे ऑनलाइन पढ़ने हेतु निःशुल्क ई-लिंक वितरित किए गए। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि एवं इतिहास खोजकर्ता हेमन्त कुमार ने क्रांतिकारी विश्वनाथ वैशंपायन के संघर्षमय जीवन पर शोध पत्र पढ़ा व उनके चित्र का अनावरण किया। बताया कि वैशंपायन चंद्रशेखर आजाद के करीबी सहयोगी थे और स्वतंत्रता संग्राम की प्रथम पंक्ति में रहे थे। गुमनाम सेनानियों के योगदान को सम्मानित करने हेतु हेमंत कुमार को स्वतंत्रता सेनानी शोध सम्मान प्रदान किया
![]() |
कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधि |
गया। इसके अलावा, गीत श्रीवास्तव, विनय कुमार, कमलेश कुमार, प्रदीप श्रीवास्तव व अन्य समाजसेवियों को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। हेमन्त कुमार ने कर्वी में विश्वनाथ वैशंपायन की प्रतिमा स्थापित करने का प्रस्ताव रखा और इस कार्य के लिए 2100 रुपये का योगदान देने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान सांसद भैरो प्रसाद मिश्र ने की, जबकि मुख्य अतिथि निवर्तमान सांसद आरके सिंह पटेल रह। वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, केशव शिवहरे, पंकज अग्रवाल, लवकुश चतुर्वेदी तथा अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता इं गुरू प्रसाद ने किया। आयोजन में चित्रकूट स्पोर्ट्स क्लब, सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ कर्वी-चित्रकूट एवं क्षेत्रीय इतिहास संकलन एवं लेखन अभियान (फीना-बिजनौर, उप्र) की प्रमुख भूमिका रही। कार्यक्रम में जय प्रकाश, राजेश कुमार, चंद्रशेखर, अनूप चतुर्वेदी, राजा पटेल, डॉ. रमाकांत, कुलदीप श्रीवास्तव, शिवेंद्र सिंह कुशल, अभिषेक मिश्रा, मुन्नूलाल पाण्डेय’’ समेत अन्य नागरिक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment