पैलानी थाना क्षेत्र के महबरा गांव में हुई घटनाए छत का जाल खोलकर घर में कूदा था प्रेमी
दोनो के बीच था प्रेम प्रसंगए प्रेमी के परदेस जाने पर प्रेमिका की कर दी गई थी शादी
चार दिन पूर्व ही प्रेमी बहन की ससुराल गोवा से वापस अपने गांव आया था
डीआईजीए एसपी, एएसपी और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचीए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पैलानी, के एस दुबे । थाना क्षेत्र के महबरा गांव में रविवार की रात को छत का जाल खोलकर प्रेमी अपनी प्रेमिका के घर में प्रवेश कर गया। कमरे में मौजूद प्रेमिका को चाकुओं से कई वार कर हत्या कर दी। शोरशराबा सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने लाठी.डंडों से मारपीट कर प्रेमी को मरणासन्न कर दिया। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस प्रेमी प्रेमिका को अस्पताल लाये वहां पर चिकित्सकों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर डीआईजीए एसपी, एएसपी और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। मामले की तहकीकात की जा रही है। गांव में सन्नाटे का आलम है। पैलानी थाना क्षेत्र के सबादा गांव निवासी 27 वर्षीय राहुल बाल्मीक उर्फ मुर्शिद
![]() |
घटनास्थल पर जांच पड़ताल करते डीआईजी। |
खान पुत्र गया प्रसाद बाल्मीक का गांव से सात किमी दूर स्थित महबरा गांव निवासी 23 वर्षीय जाकरीन पत्नी इरफान से प्रेम प्रसंग चल रहा था। राहुल ने अपना धर्म परिवर्तन भी कर लिया था, ताकि वह जकरीन से निकाह कर सके। इधर राहुल उर्फ मुर्शिद छह माह पूर्व अपनी बहन की ससुराल गोवा चला गया था। इसी दौरान जकरीन के परिजनों ने 5 दिसंबर 2024 को शहर के परशुराम तालाब मोहल्ला निवासी युवक के साथ शादी कर दी। रविवार
![]() |
मृतका जकरीन। |
को जाकरीन की मां हाजरा उसे ससुराल से मायके ले गई थी। चार दिन पूर्व गोवा से वापस आए राहुल उर्फ मुर्शिद को जब जकरीन की शादी के बारे में जानकारी हुई तो वह जकरीन के घर पहुंच गया। बताया जाता है कि छत में पड़े जाल के रास्ते राहुल जाकरीन के कमरे पहुंच गया। बातचीत के दौरान दोनो में नोक झोक हो गई। राहुल ने जाकरीन के पेट, गले हाथ में ताबड़ तोड़ चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह मरणासंन्न हो गई। चीखपुकार
![]() |
मृतका राहुल उर्फ मुर्शिद |
सुनकर जाकरीन के परिजन मौके पर पहुंच गए। जाकरीन के परिजनो ने राहुल को लाठी से पीट कर मौत के घाट उतार लिया। ग्राम प्रधान की सूचना पर मौके पर पहुंचे पैलानी इंस्पेक्टर सुखराम सिंह ने दोनो को जिला अस्पताल में दाखिल कराया। वहां डॉक्टरों जकरीन को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। राहुल का इलाज किया गया। लगभग आधे घंटे के दौरान राहुल उर्फ मुर्शिद ने भी दम तोड़ दिया।
No comments:
Post a Comment