पुन: स्थापित कराई जाए खेत सिंह खंगार की प्रतिमा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, February 25, 2025

पुन: स्थापित कराई जाए खेत सिंह खंगार की प्रतिमा

राज्यमंत्री से मिला खंगार समाज, मिला आश्वासन

बांदा, के एस दुबे । खंगार क्षत्रिय समाज जिलाध्यक्ष कृष्ण किशोर खंगार के नेतृत्व में जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद के आवास पहुंचे। वहां पर पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कहा कि खंगार क्षत्रिय समाज के गौरव महाराज खेत सिंह खंगार जूदेव की प्रतिमा अराजकतत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिये जाने व जल्द से जल्द नई प्रतिमा लगवाने के संबंध में ज्ञापन दिया। महाराजा खेत सिंह खंगार चौराहा आरटीओ ऑफिस बबेरू बाईपास चौराहा में स्थित महाराजा खेत खंगार की प्रतिमा का अनावरण प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किया था। महाराजा खेत सिंह खंगार जूदेव की प्रतिमा किन्हीं अज्ञात अराजक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिए गया था। 15 जुलाई को जानकारी होने पर खंगार

राज्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते खंगार समाज पदाधिकारी

समाज के लोग वहां पहुंचे। मूर्ति की गर्दन बाएं हाथ एवं घोड़े का पेट तोड़ पूरी मूर्ति क्षतिग्रस्त कर दी गई है, जिसमें संपूर्ण समाज में आक्रोश व्यापत है। खंगार समाज ने मूर्ति की पुन: स्थापना व चौराहे का सुंदरीकरण कराते हुए प्रवेश द्वार बनवाए जाने की मांग की है। राज्यमंत्री ने खंगार समाज को आश्वासन दिया है। इस मौके पर रामकिशोर राना, करण सिंह, देशराज सिंह, रामकिशोर बाल, लक्ष्मण सिंह, यशवंत सिंह खंगार, छोटेलाल सिंह, होरीलाल खंगार, नोखेलाल सिंह खंगार, जितेंद्र सिंह पप्पू, भोला खंगार, अरुण सिंह, विजयपाल सिंह, बबलू सिंह, रिंकू ठाकुर, जीतू सिंह, दीपक खंगार, सुरेश सिंह खंगार, पप्पू सिंह अरबई, शिवमंगल सिंह, विचित्र सिंह, राम मूरत सिंह बिजली, लल्लू पहलवान, राम मूरत सिंह सैकड़ो समाज बंधु मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages