नरैनी विधायक ने सदन में उठाए अवकाश और विकास का मुद्दा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, February 25, 2025

नरैनी विधायक ने सदन में उठाए अवकाश और विकास का मुद्दा

कबीर जंयती पर अवकाश घोषित करने की मांग की

बांदा, के एस दुबे । नरैनी विधायक ओममणी वर्मा ने सदन में प्रदेश के बजट को लोक कल्याणकारी बताया। उन्होंने कबीर जयंती को अवकाश घोषित किए जाने का मुद्दा उठाया। इसके अलावा प्रस्तावित विकास कार्यों को शुरू कराए जाने की बात कही। उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा विधानसभा सदन में पेश किए गए बजट 2025 के समर्थन भाषण में क्षेत्रीय विधायक ओम मणी वर्मा ने इस बजट को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, डॉ राम मनोहर लोहिया, सरदार पटेल एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार करने वाला बजट बताया है । बताया है कि उक्त बजट में किसानों, व्यापारियों, महिलाओं, युवाओं ,गरीबों एवं आमजनमानस के हितों का पूरा ध्यान रखा गया है । विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में निवेश आकर्षण,औद्योगिक एवं अवस्थापना विकास में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। उन्होंने बाबा साहब आंबेडकर के

सदन में बोलते हुए विधायक नरैनी ओममणि वर्मा।

वक्तव्य का हवाला देते हुए बताया कि किसी भी समाज की प्रगति का आकलन उस समाज की महिलाओं की स्थिति से ही किया जा सकता है । उन्होंने संत कबीर जयंती को अवकाश घोषित करने की मांग करने के साथ ही अपनी विधानसभा क्षेत्र में ग्राम बदौसा को ब्लॉक व ऐतिहासिक एवं पौराणिक स्थल कालिंजर को नगर पंचायत बनाए जाने ,सिंहपुर व करतल में विद्युत उपकेंद्र एवं यहां की पुलिस चौकियों को थाना बनाने तथा बागै नदी में ग्राम तेरा पथरा गांव के मध्य एवं रंज नदी में कुइयां कगर एवं शाहपाटन गांवों के मध्य पुल बनाए जाने की मांग की है । इसके साथ ही विधायक ने नगर पंचायत नरैनी में कन्या इंटर कॉलेज एवं स्टेडियम बनवाने एवं ग्राम सढ़ा व सिंहपुर में राजकीय इंटर कॉलेज खुलवाने की मांग प्राथमिकता से की है । इसके अलावा क्षेत्रीय विधायक ने समाजवादी पार्टी को निशाना बनाते हुए उनके क्रियाकलापों की आलोचना करते हुए कहा है कि वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा गरीबों, महिलाओं, किसानों और युवाओं के उत्थान हेतु जो भी कार्य किए जा रहे हैं उन्हें देखते हुए सही मायने में पी डी ए का उत्थान भाजपा ही कर रही है । क्षेत्रीय विधायक ने विधानसभा क्षेत्र नरैनी में घटित दो आपराधिक मामलों में स्थानीय सपा नेताओं द्वारा अभियुक्तों का संरक्षण करने का आरोप लगाते हुए बताया कि कोई भी सपा नेता पीड़ितों की मदद के लिए नहीं खड़ा हुआ है । क्षेत्रीय विधायक ने सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट का पूर्ण समर्थन किया है ।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages