विकास खंड नरैनी, महुआ, बड़ोखर खुर्द में किया गया वितरण
बांदा, के एस दुबे । बुंदेलखंड विकास पैकेज के तहत महिला समृद्धिकरण वायरल पालन योजना एनआरएलएम के तहत चयनित महिला लाभार्थियों को चूजे और कुक्कुट अहार का वितरण किया। ताकि महिलाओं को समृद्ध बनाया जा सके। विकास खंड बबेरू, कमासिन, बड़ोखर खुर्द में महिला लाभार्थियों को 50139 चूजे और कुक्कुट अहार वितरित किया। प्रति लाभार्थी को 50-50 किलो की तीन-तीन बोरियों का वितरण किया गया। इसके साथ ही विकास खंड नरैनी, महुआ व बड़ोखर खुर्द में क्रमश: 19600, 12600 व 7800 चूजों के साथ कुक्कुट अहार का वितरण किया
कुक्कुट अहार और चूजों का वितरण करते अधिकारी। |
गया। इसके साथ ही कुक्कुट पालन के लिए आवश्यक जानकारी अपर निदेशक पशुपालन डॉ. वीके गर्ग ने दी। इस दौरान डॉ. एसके वैश्य, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने योजनाओं से होने वाले लाभ के बारे में लाभार्थियों को बताया। अपर निदेशक चित्रकूटधाम मंडल ने सभी पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुए योजना के सफल संचालन का निर्देश दिया। कहा कि लगातार निरीक्षण किया जाए और व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखें। इस मौके पर डॉ. श्रीराम कुशवाहा पशु चिकित्साधिकारी बक्छा कुरौली व विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment