मानवीय मूल्यों के साथ नए युग के कौशल सफलता की कुंजी हैं... राजीव शर्मा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, February 21, 2025

मानवीय मूल्यों के साथ नए युग के कौशल सफलता की कुंजी हैं... राजीव शर्मा

देवेश प्रताप सिंह राठौर

वरिष्ठ पत्रकार 

बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग प्लेसमेंट सेंटर के तत्वावधान में २ दिवसीय एचआर सब्मिट का सुभारंभ विश्वविद्यालय के गांधी सभागार में हुआ । कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए करियर प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज डॉ संदीप अग्रवाल ने बताया कि अपरोक्त कार्यक्रम को एचआर विशेषज्ञों के साथ गहन मंथन के पश्चात विद्यार्थियों के लिए कैंपस प्लेसमेंट को बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। उपरोक्त कार्यक्रम को झाँसी स्मार्टसिटी लिमिटेड के द्वारा तकनीकी तथा आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया है। कार्यक्रम के प्रयोजक बैंक ऑफ महाराष्ट्र, महाचरन ग्रुप ऑफ कॉलेज , मैक इंस्टीट्यूट, मेधा लर्निंग फाउंडेशन, विकास एडवरटाइज़िंग, द्वारा प्रायोजित किया गया है।


उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को इस प्रकार डिज़ाइन किया गया है ताकि न सिर्फ़ छात्रों को चयन में सुविधा मिले बल्कि उनके स्किल विकसित हों ताकि वह दीर्घ काल तक इंडस्ट्री में सर्वाइव कर सकें। देश भर से आए हुए बड़ी बड़ी राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय कम्पनियों के क़रीब 10 एच आर ने प्रथम दिवस विश्व विद्यालय के मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, आर्ट एवं साइंस के विद्यार्थियों को जॉव तथा इंटर्नशिप के अवसर पर आयोजित साक्षात्कार के संदर्भ में सलाह एवं कैरियर टिप प्रदान किए । समारोह की अध्यक्षता करते हुए इलैक्ट्रिक व्हीकल्स बनाने बाली उत्तर प्रदेश के प्रमुख कम्पनी JBM के स्किल डवलपमेंट हेड राजीव शर्मा ने बताया कि उन जैसी बड़ी कम्पनियाँ आजकल नए बच्चों में मानवता और नैतिक मूल्यों को महत्व देती हैं।

हर कम्पनी का विशिष्ट कार्य होता है लेकिन कम्प्यूटर की आधारभूत जानकारी और तार्किक दक्षता के आधार पर बहुत ही आसानी से 3 से 5 लाख के पैकेज से शुरुआत की जा सकती है। इस अवसर पर JBM कम्पनी ने प्लेसमेंट ड्राइव का भी आयोजन किया तथा कुछ बच्चों को शार्ट लिस्ट किया जिनके चयन की घोषणा कल की जाएगी । विशिष्ट अतिथि इंजीनियर मुकेश गुप्ता, जो कि बुन्देलखण्ड चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इं के अध्यक्ष भी है, छात्रों को बताया कि स्थानीय उद्योग के लिए भी बड़े पैमाने पर युवाओं की ज़रूरत है। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यहाँ प्राप्त ज्ञान आपको निश्चित ही सफलता के शीर्ष पर पहुँचाएगा । उद्घाटन सत्र के पश्चात द्वितीय सत्र की अध्यक्षता बंगलौर से आए हुए आईसीआई बैंक के सीनियर एचआर अंजय कुमार चक्रवर्ती ने विद्यार्थियों को बैंकिंग सेक्टर में रोज़गार प्राप्त करने के लिए तकनीकी मानसिक कौशल प्रदान किया । कार्यक्रम के विभिन्न सत्रों में राफ्ट कंसल्टेंसी के डायरेक्टर अमित सेठी, क्लीयर वॉटर एनालिटिक्स के इंडिया हायरिंग हेड विवेक वर्मा, तेज़ दिमाग़ फाउंडेशन के कपिल शर्मा , राइस इनक्यूबेशन से अंकित रजक ने छात्रों को कैरियर टिप प्रदान की। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी डायरेक्टर सुनील काबिया, प्रोफेसर एमएम सिंह, प्रोफेसर सीबी सिंह ने भी प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में डॉ अतुल गोयल, डॉ राधिका चौधरी, डॉ शिल्पा मिश्रा, डॉ संजय सेंगर, शिविका भटानागर सहित प्लेसमेंट सेल के वालंटियर मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ गजाला अहमद,  शिखा सोनी एवं उनके छात्रों द्वारा किया गया। आभार डॉ अतुल गोयल द्वारा प्रस्तुत किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages