मऊ मानिकपुर विधायक ने किया लघु सेतु निर्माण का भूमि पूजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, February 23, 2025

मऊ मानिकपुर विधायक ने किया लघु सेतु निर्माण का भूमि पूजन

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मऊ मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी ने रविवार को क्षेत्र में लघु सेतु निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन किया। दशकों से हर साल बाढ़ में मऊ से तरहार क्षेत्र के कई गांवों का संपर्क कट जाता था, जिससे स्थानीय लोगों, विशेष रूप से छात्रों व मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।  विधायक द्विवेदी ने विगत वर्षों से शासन स्तर पर इस समस्या के समाधान की मांग उठाई थी। मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद नाबार्ड

भूमि पूजन करते विधायक

वित्त पोषित आरआईडीएफ-30 योजनांतर्गत 247 लघु सेतु परियोजनाओं को स्वीकृति मिली, जिसमें मऊ मानिकपुर विधानसभा के कई पुलों का भी समावेश किया गया। जिसमे नगर पंचायत मऊ स्थित सेसा सुबकरा के सुराही नाला, परेथा नाला एवं ग्राम पंचायत तिगरा के पास बरियारी नाला  पर सेतु निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। विधायक द्विवेदी ने कहा कि इन पुलों के निर्माण से क्षेत्र के गांवों को जोड़ने में मदद मिलेगी व बाढ़ में होने वाली समस्याओं से स्थायी राहत मिलेगी। कार्यक्रम में सैकड़ों लोग, जनप्रतिनिधि एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages