महाशिवरात्रि पर धूमधाम से निकलेगी राजाधिराज मत्तगजेंद्रनाथ सरकार की बारात - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, February 23, 2025

महाशिवरात्रि पर धूमधाम से निकलेगी राजाधिराज मत्तगजेंद्रनाथ सरकार की बारात

जबलपुर का बैंड व प्रयागराज के भूत-पिशाच देंगे अनोखा रंग

फूलों की वर्षा व भजन-कीर्तन से गुंजायमान होगा शहर

26 फरवरी को महादेव के विवाह में सहभागी बनें

 चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । महाशिवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर राजाधिराज मत्तगजेंद्रनाथ सरकार की ऐतिहासिक बारात 26 फरवरी को धूमधाम से निकलेगी। भव्य आयोजन की तैयारियाँ युद्धस्तर पर चल रही हैं, व भक्तों से शिव विवाह उत्सव में शामिल होने की अपील की गई है। मत्तगजेंद्रनाथ एवं पर्णकुटी मंदिर सेवा ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीपदास महाराज ने बताया कि इस परंपरागत बारात की भव्यता देखते ही बनेगी। जबलपुर का विशेष बैंड, प्रयागराज से आए भूत-पिशाच, हाथी, घोड़े, बैंड-बाजे और साधु-संतों की उपस्थिति से बारात में चार चाँद लगेंगे। यह दिव्य शोभायात्रा दोपहर 3 बजे रामघाट से विधिवत आरती-पूजन के बाद निकलेगी व निर्मोही अखाड़ा, टैम्पो स्टैंड, जयपुरिया तिराहा, पुराना सीतापुर मार्ग और चौगलिया होते हुए पुनः रामघाट पहुंचेगी।  

 राजाधिराज मत्तगजेंद्रनाथ सरकार

मंदिर को भव्य रूप से फूलों से सजाया जाएगा, और शिवभक्तों के लिए विशेष भोग-प्रसाद की व्यवस्था की गई है। भजन-कीर्तन व महाआरती से मंदिर परिसर में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होगा। मंदिर के पुजारी विपिन बिहारी महाराज ने बताया कि इस शुभ अवसर पर चार प्रहर की महाआरती होगी, जिसमें पहली आरती शाम 7ः30 बजे, दूसरी आरती रात 11 बजे, तीसरी आरती रात 1ः30 बजे और चौथी आरती भोर 4 बजे होगी। पूरी रात मंदिर में पूजन-अनुष्ठान का दौर चलेगा और शिवभक्त भक्ति रस में डूबे रहेंगे।  बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि परंपरागत रूप से उनकी टीम द्वारा जयपुरिया तिराहे पर बारात का स्वागत किया जाएगा। इसके अलावा शहर के अन्य प्रमुख स्थानों पर भी भक्तगण बारात के स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं। विभिन्न जगहों पर शिवभक्तों द्वारा आरती उतारी जाएगी व फूलों की वर्षा से बारात का अभिनंदन किया जाएगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages