5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की ओर कदम
गरीब, युवा, किसान व महिलाओं के लिए समर्पित बजट
उत्तर प्रदेश को मिलेगें 27 मेडिकल कॉलेज व 5 केंद्रीय विद्यालय
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । केंद्रीय बजट 2025-26 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने एक प्रबुद्धजन संगोष्ठी एवं पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। गोष्ठी में कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बजट की प्रमुख विशेषताओं को बताते हुए इसे देश के समग्र विकास की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम बताया। प्रकाश पाल ने अपने संबोधन में कहा कि बजट तुष्टीकरण नहीं, बल्कि संतुष्टीकरण की नीति पर आधारित है। कहा कि बजट ज्ञान, शिक्षा और तकनीकी उन्नति को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा, जिससे गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। कहा कि बजट के माध्यम से एमएसएमई सेक्टर को सशक्त किया जाएगा, जिससे रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। पाल ने बजट में मध्यम वर्ग को दी गई कर राहत को ऐतिहासिक प्रयास करार दिया। बताया कि 12 लाख रुपये तक की आयकर छूट से लाखों करदाताओं को राहत मिलेगी। बजट भारत
![]() |
केन्द्रीय बजट पर बोलते भाजपाई |
को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की ओर तेजी से बढ़ाने वाला है। कहा कि कृषि और ग्रामीण क्षेत्र में समृद्धि लाने के लिए सरकार ने ठोस नीतियां अपनाई हैं। आगे कहा कि बजट उत्तर प्रदेश को विकसित राज्य बनाने में सहायक सिद्ध होगा। इसके तहत 27 नए मेडिकल कॉलेज, 5 केंद्रीय विद्यालय, व सौर ऊर्जा पार्क जैसी बड़ी योजनाओं को मंजूरी मिली है। कार्यक्रम के समापन पर लवकुश चतुर्वेदी’’ ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार निरंतर देश और प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं, जिला सह संयोजक आलोक पांडेय ने कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के मंत्र को वास्तविकता में बदलने का कार्य करेगा। संगोष्ठी में भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, पंकज अग्रवाल व आलोक पांडेय, दिनेश तिवारी, चंद्र प्रकाश खरे, राजेश जायसवाल, अर्पित जायसवाल, अश्विनी अवस्थी, सुरेश अनुरागी, विपुल सिंह, महेंद्र कोटार्य, अनूप त्रिपाठी, आशीष पांडेय समेत अन्य भाजपाई मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment