असोथर, फतेहपुर, मो. शमशाद । श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन राजा बलि की कथा श्रवण कराया गया। जिसमे वामन अवतार का भी दर्शन करवाया गया। असोथर नगर पंचायत स्थित श्री मोटेमहादेव मंदिर वार्ड कृष्णपाल सिंह गौतम के निवास पर चल रही श्रीमद भगवादकथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन नगर पंचायत के काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। बता दें कि यह भागवत कथा 25 फरवरी तक चलने वाली है।
![]() |
कथा में प्रवचन करते आचार्य। |
चौथे दिन जहां व्यास मयंक बाजपेयी जी महाराज ने कहा कि जीवन में अच्छे रास्ते पर जाना है तो संकल्प लेना जरूरी है। हर बच्चे को अपने माता-पिता की बातों को मानना चाहिए और सबसे बड़ा भगवान माता-पिता ही होता है जिनके ऊपर माता-पिता का आशीर्वाद है। उन्हें संसार में सब कुछ प्राप्त है। साथ-साथ हर एक माता-पिता को चाहिए अपने साथ अपने बच्चों को भागवत कथा हो सत्संग हो कीर्तन हो अपने साथ जरूर लाना चाहिए क्योंकि धर्म की कथा सुनने से बच्चों में संस्कार अच्छी आती है। अपने जीवन को कृतार्थ करने के लिए भगवान के प्रति अन्य विश्वास रखना चाहिए। वहीं असोथर नगर पंचायत के गणमान्य व श्रद्धालु काफी संख्या में भीड़ उमड़ती है और पंडाल भक्तिमय माहौल में गुंजायमान रहा।
No comments:
Post a Comment