बांदा, के एस दुबे । शनिवार को जनपद के प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय में शिवबहादुर सिंह अर्दली के सेवानिवृत्त होने पर समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। इस समारोह के दौरान डीएफओ अरविंद कुमार ने रिटायर्ड कर्मचारी के कार्यकाल की सराहना की। कहा कि ड्यूटी को ईमानदारी के साथ निभाते हुए उन्होंने बहुत सहयोग किया। विदाई
वन विभाग के अर्दली को विदाई देते विभागीय अधिकारी व कर्मचारी। |
समारोह में इसके साथ ही अन्य विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र, माल्यार्पण व उनके विभागीय सेवा व कार्य व्यवहार की प्रशंसा करते हुए सहयोग बनाए रखने का आश्वासन दिया। इस मौके पर डीएफओ अरविंद कुमार, उप प्रभागीय वनाधिकारी प्रेमिला के अलावा उप प्रभागीय वनाधिकारी व सभी वनविभाग कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment