फतेहगंज के खेरिया गांव में पांच दिवसीय रामयण मेले में पहुंचे लोग
बदौसा, के एस दुबे । विगत वर्षों की भांति पांच दिवसीय राष्ट्रीय ग्रामीणांचल रामायण मेले के दूसरे दिन रविवार को अध्यक्षता करते हुए समाजसेवी गोपाल भाई ने दीप प्रज्वलित कर मानस की पूजा-अर्चना की। इस दौरान देर शाम तक दूर दराज से विद्वानों ने राम-नाम का चरित्र चित्रण कर उपस्थित श्रोताओं को भक्ति का रसपान कराया। बीते कई वर्षों से फतेहगंज क्षेत्र के खेरिया गांव में पांच दिवसीय अठारहवें राष्ट्रीय ग्रामीणांचल रामायण मेले का होता आ रहा है। रविवार को दूसरे दिन चित्रकूट से आये समाजसेवा संस्थान के संस्थापक गोपाल भाई ने रामायण पर प्रकाश डालते हुए
रामायण मेले को संबोधित करते हुए समाजसेवी व मंचासीन अतिथि। |
कहा कि रामायण एक महाग्रंथ है। इसके नियमित अध्ययन से नकारात्मक शक्तियों का विनाश होता है। कानपुर से आये जयप्रकाश ने गीतों के माध्यम से अहिल्या प्रसंग को सुनाकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। रामायण मेला में अतर्रा से आईं प्रियंका तिवारी ने बताया कि शाश्वत चेतन का स्वर, अटल बिराम है, आदि सुनाया। इस दौरान डॉ. मनोज द्विवेदी , नारायण तिवारी , दिनेश दीक्षित आदि ने भी भजन और अन्य माध्यमों से श्रोताओं को भक्ति सागर में डुबकी लगवाई। संचालन की जिम्मेदारी विमलकांत और संतोष पटेरिया ने किया। रामायण मेले में पूर्व प्रधान पंकज तिवारी, चंदन सिंह, जगदीश आदि के अलावा सैकड़ों की संख्या में श्रोतागण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment