टेस्टिंग के दौरान टूटी नहर, बस्ती के अंदर घुसा पानी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, February 20, 2025

टेस्टिंग के दौरान टूटी नहर, बस्ती के अंदर घुसा पानी

घर के अंदर पानी घुसने से गृहस्थी और अनाज पानी में डूबकर हुआ बर्बाद

बांदा, के एस दुबे । नहर की मरम्मत और निर्माण के बाद अलोना पंप केनाल से पानी छोड़े जाने पर खप्टिहा गांव के समीप नहर टूट गई। तड़के नहर का पानी बस्ती के अंदर जा घुसा। बस्ती में पानी घुस जाने पर गुरुवार सुबह जब ग्रामीणों की नींद खुली तो सड़कें और घर आंगन पानी से लबालब नजर आ रहे थे। लोगों के घरों में रखी गृहस्थी और अन्य सामान पानी में भीगकर बर्बाद हो गया। पैलानी तहसील के अलोना केन कैनाल लिफ्ट परियोजना के तहत किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए 40 क्यूसेक कि साढे 37 किलोमीटर की लंबी नहर का निर्माण और मरम्मत जलशक्ति राज्यमंत्री की पहल पर कराया गया। ठेकेदार ने नहर का निर्माण कराया और गुरुवार की भोर टेस्टिंग के दौरान अलोना पंप कैनाल से पानी छोड़ा गया जो बहुत ही धीमीगत से चल रहा था, इसके बाद दूसरे पंप से भी पानी छोड़ा गया। नहर में पानी का प्रवाह बढ़ा तो खप्टिहा गांव के बस स्टैंड से कुछ दूरी पर नहर टूट गई और जिससे नहर का पानी खस्सी पुरवा बस्ती में जा घुसा। बस्ती के अंदर बाढ़ जैसी स्थिति नजर आई। घरों में पानी घुस

नहर टूटने के बाद खस्सी पुरवा की सड़कों पर बहता पानी।

जाने से दाल चावल आटा तथा अन्य सामान पानी में भीगकर बर्बाद हो गया। टूटी नहर के इस पानी से शिवमोहन सिंह, राजबहादुर सिंह, सिकंदर सिंह, शिवमंगल सिंह, तथा काली सिंह का मकान पानी से लबालब भर गए। केन कैनाल के जेई सत्यदेव कुमार ने बताया कि नहर की टेस्टिंग के लिए यह पानी खोला गया था जो नहर में नई मिट्टी पड़ी होने की वजह से बीच से टूट गई और नहर का पानी बस्ती के अंदर जा पहुंचा। आपको बता दे कि जिस बस्ती पर नहर का पानी भरा है वहीं से किसानों के खेतों के जाने का रास्ता भी है जो पानी से लबालब हो जाने की वजह से किसानों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages