परीक्षा पर चर्चा कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को दिए टिप्स - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, February 20, 2025

परीक्षा पर चर्चा कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को दिए टिप्स

जसपुरा क्षेत्र के विद्यालयों में हुई कार्यशाला से परीक्षार्थियों को मिलेगा लाभ

बांदा, के एस दुबे । जसपुरा ब्लाक क्षेत्र के मन्नालाल इन्टर कॉलेज, नरजिता और भीम राव अंबेडकर इंटर कालेज, अमारा में परीक्षा पर चर्चा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों को परीक्षा के दौरान तनाव से बचने, समय प्रबंधन और सही तैयारी के उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यशाला के दौरान छात्रों से संवाद स्थापित कर उन्हें यह बताया गया कि परीक्षा के समय मानसिक संतुलन बनाए रखना कितना महत्वपूर्ण है। साथ ही यह भी समझाया गया कि छात्रों को किस प्रकार से अपने समय का सही उपयोग करना चाहिए और परीक्षा में सफलता के

छात्र-छात्राओं को संबोधित करते अतिथि

लिए क्या तैयारी करनी चाहिए। श्री मन्ना लाल इन्टर कालेज के प्रबंधक श्री जय प्रकाश निगम और प्रधानाचार्य श्री ऋषि कान्त दुबे, तथा भीम राव अम्बेडकर इन्टर कालेज के प्रबंधक श्री चक्रपाणि अवस्थी और प्रधानाचार्य श्री जगदीश पाल ने कार्यशाला को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई। इसके साथ ही, उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी। कार्यशाला के अंत में विद्यार्थियों के सवालों का जवाब देकर उन्हें सही दिशा देने का प्रयास किया गया। सभी प्रतिभाशाली छात्रों को उनकी मेहनत के लिए सराहा गया और आगामी परीक्षा में सफलता की शुभकामनाएं दी गई। अंत में, आयोजकों और सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया और सभी को परीक्षा में सफलता के लिए अग्रिम बधाई दी गई।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages