विकास भवन में हुआ चुनाव, सभी पदों में एक-एक नामांकन पर निर्विरोध हुआ निर्वाचन
बांदा, के एस दुबे । उत्तर प्रदेश राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का द्विवार्षिक निर्वाचन विकास भवन में रविवार को आयोजित हुआ। सभी पदों पर एक-एक नामांकन होने से सभी पांच पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। सभी पदाधिकारियों से जिम्मेदारियों का निर्वहन करने का आह्वा
ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारी। |
न किया गया।
विकास भवन परिसर में आयोजित चुनावी प्रक्रिया में बॉयलाज के मुताबिक गतिविधियां पूरी की गईं। सभी पांच पदों पर एक-एक नामांकन होने से निर्विरोध पदाधिकारियों का निर्वाचन हुआ। इसमें वीना यादव को जिलाध्यक्ष बनाया गया। जबकि महामंत्री पद पर निशा श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष पद पर निर्मल राजपूत, संगठन मंत्री माधुरी शर्मा और संप्रेक्षक उर्मिला देवी को निर्वाचित घोषित किया गया।
No comments:
Post a Comment