आठ मतों से देवरानी को मिली शिकस्त
कुल 1320 मतदाता, जिनमें से 522 मत पडे
रामनगर/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । बल्हौरा ग्राम पंचायत के उपचुनाव में ऐसा घमासान देखने को मिला, मानो किसी पंचायत का चुनाव नहीं, बल्कि घर के भीतर ही सत्ता की जंग हो। पारिवारिक राजनीति के इस दिलचस्प मुकाबले में जेठानी ममता देवी ने अपनी देवरानी आशा देवी को मात्र आठ वोटों से शिकस्त देकर प्रधान पद अपने नाम कर लिया। सास की राजनीतिक विरासत किसे मिलेगी- इसका फैसला आखिरी मतगणना तक सस्पेंस से भरा रहा। मंगलवार सुबह ब्लॉक सभागार में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हुई। निर्वाचन अधिकारी मनोहर लाल वर्मन ने बताया कि ग्राम पंचायत में कुल 1320 मतदाता थे, जिनमें से 522 मत पड़े। जब मतों की
![]() |
जीत का प्रमाण पत्र लेती जेठानी ममता देवी |
गिनती पूरी हुई, तो परिणाम चौंकाने वाले थे-ममता देवी को 259 वोट मिले, जबकि आशा देवी 251 वोटों के साथ पीछे रह गईं। महज आठ वोटों के अंतर ने इस चुनाव को और भी रोचक बना दिया। 12 मत अवैध घोषित किए गए, जो अगर किसी ओर मुड़ते, तो कहानी कुछ और भी हो सकती थी। जीत की घोषणा होते ही समर्थकों में जबरदस्त जश्न का माहौल बन गया। फूल-मालाओं के साथ विजयी ममता देवी का स्वागत किया गया। वहीं, देवरानी गुट ने परिणाम पर असंतोष जताया, लेकिन हार को स्वीकार कर लिया। निर्वाचन अधिकारी मनोहर लाल वर्मन ने विजयी प्रत्याशी ममता देवी को प्रमाण पत्र सौंप कर शुभकामनाएं दीं। मौके पद सीओ राजापुर, रैपुरा व मऊ पुलिस के जवान भी सुरक्षा व्यवस्था को मुस्तैद रहे।
No comments:
Post a Comment