सदगुरु सेवा संघ की निःशुल्क भोजन प्रसाद सेवा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, February 21, 2025

सदगुरु सेवा संघ की निःशुल्क भोजन प्रसाद सेवा

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । परम पूज्य संत रणछोड़ दास जी महाराज के श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट चित्रकूट ने प्रयागराज महाकुंभ में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को निःशुल्क भोजन प्रसाद वितरित किया है। यह सेवा पिछले 8 दिनों से अनवरत जारी है, जिसमें 30,000 से अधिक श्रद्धालुओं को लाभ मिला है। मोहकमगढ़ तिराहे पर प्रसाद वितरण

प्रसाद लेते श्रद्धालु

शिविर का अवलोकन रीवा संभागायुक्त बीएस जामोद, डीआईजी साकेत पाण्डेय, सतना कलेक्टर सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने किया। उन्होंने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित कर उनकी कुशलक्षेम भी जानी। संघ के ट्रस्टी डॉ बीके जैन ने बताया कि यह सेवा भूखे को भोजन देने के गुरुदेव के संदेश की पूर्ति है। महाकुंभ में श्रद्धालुओं को भोजन के लिए असुविधा न हो, इसलिए यह उपक्रम दो केंद्रों में शुरू किया गया है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages