जहीर क्लब ग्राउंड में शिफ्ट की गई फुटपाथ मार्केट - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, February 15, 2025

जहीर क्लब ग्राउंड में शिफ्ट की गई फुटपाथ मार्केट

सड़क चौड़ीकरण होने की वजह से सड़क पर दुकानें लगा रहे थे फुटपाथिया दुकानदार

अशोक स्तंभ तिराहे से मुक्तिधाम रोड तक किया जा रहा है सड़क का चौड़ीकरण

बांदा, के एस दुबे । देर से ही सही लेकिन फुटपाथिया दुकानदारों को दुकानें लगाने के लिए जगह मिल गई। सिटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में पुलिस कर्मियों ने शनिवार को अशोक स्तंभ तिराहे से लेकर महोबा रोड में जल तिराहे तक किसी को भी दुकानें नहीं लगाने दीं। इन सभी फुटपाथिया दुकानदारों को संकट मोचन मंदिर के सामने स्थित जहीर क्लब ग्राउंड में शिफ्ट किया गया है। हालांकि यह अभी अस्थाई व्यवस्था है। भविष्य में बदलाव किया जा सकता है। अशोक स्तंभ तिराहे से लेकर संकट मोचन रोड और जेल तिराहे तक सैकड़ों की संख्या में लोग फुटपाथ पर दुकानें लगाकर सब्जी और अन्य सामग्री की बिक्री करते थे। इसको लेकर अतिक्रमण के चलते आवागमन बाधित होता था। अभी हाल ही में सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू हुआ तो फुटपाथिया दुकानदारों को वहां से हटा

जहीर क्लब मैदान में लगीं दुकानें।

दिया गया। इस बात के लेकर फुटपाथिया दुकानदारों में आक्रोश नजर आया। पिछले दिनों फुटपाथिया दुकानदारों ने नगर पालिका और जिला प्रशासन से मांग की थी कि उन्हें हटाया जा रहा हैए इससे उन्हें कोई ऐतराज नहीं हैए लेकिन उन्हें दुकानें लगाने के लिए कोई स्थान उपलब्ध कराया जाए। नगर पालिका प्रशासन की ओर से भी फुटपाथिया दुकानदारों को आश्वासन दिया गया था कि उन्हें दुकानें लगाने के लिए जगह उपलब्ध कराई जाएगी। शनिवार को सुबह सिटी मजिस्ट्रेट संदीप केला सिपाहियों के साथ अशोक स्तंभ तिराहे पर पहुंचे। वहां पर दुकान लगाने वालों को फुटपाथ खाली करने का निर्देश देते हुए जहीर क्लब में दुकानें लगाने की बात कही। सभी दुकानदार जहीर क्लब मैदान पहुंचेए वहां पर दुकानें लगाईं। पहले दिन लोगों को फुटपाथ खाली मिला तो लोग दुकानें ढूंढने लगेए बाद में लोगों को पता चला कि जहीर क्लब मैदान में दुकानें लगाई गई हैं। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि फिलहाल जहीर क्लब मैदान में दुकानें लगवाई जा रही हैं। भविष्य में बदलाव किया जा सकता है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages