खेल महोत्सव का उद्देश्य बच्चों में खेल भावना व आत्म विश्वास पैदा करना बताया
बांदा, के एस दुबे । भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी परिसर में खेल महोत्सव का शनिवार को आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और उद्घाटन समारोह के साथ हुआ। चंद्रकला कुशवाहाए राम लखन कुशवाहाए नानाजी आरपी जगतबन्धुए डॉण् नरेंद्र गुप्ताए इंदिरा गुप्ताए शिवरतन कुशवाहा व श्यामा कुशवाहा ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। प्री.प्राइमरी के बच्चो ने नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का दिल जीत लिया। यूरो किड्स के बच्चो ने भी नृत्य कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। विद्यालय की निर्देशिका संध्या कुशवाहा ने आए हुए अतिथियों व अभिभावकों का तिलक लगाकर स्वागत किया और बच्चों को खेल के महत्व पर
![]() |
अव्वल बच्चों को पुरस्कृत करते अतिथि |
प्रेरणादायक संदेश दिया। महोत्सव में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इसमें सीमित समय में वस्तुएं अपने बैग में रखनाए अभिभावकों और बच्चों में संतुलन बनाए रखते हुए रेस पूरी करनाए बच्चों ने अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करते हुए लंबी छलांग लगाईए कमर से बंधे टायर को खींचते हुए दौड़ पूरी करना आदि प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया। अंत में प्रतियोगिता में अव्वल रहे यूरो किड्स के पीजी कक्षा के छात्र कार्तिकए मयंक और अभिमन्यूए नर्सरी के छात्र इवंयाए मानुशीए यूरो जूनियर के छात्र अक्षतए अक्षरा और अयांशए और यूरो सीनियर के छात्र आराध्याए अनन्याए और प्रांजल और इसी क्रम में प्री.प्राइमरी के नर्सरी और एलकेजी के अवनी पाण्डेयए वमिकाए और अवनीए यूकेजी के नैतिकए आराध्या और अमायरा को मुख्य अतिथियों द्वारा मैडल और
![]() |
प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी बच्चे। |
सर्टिफिकेट का वितरण किया गया। विद्यालय की शिक्षिकाओं कोपल यादवए मेहरुन्निशाए अंशिका त्रिपाठीए अंशिका श्रीवास्तवए संदीपिका तिवारीए पायलए कृतिका कश्यपए प्रियंका तिवारीए रिजवाना प्रवीनए संस्कृति जैन और संचिता श्रीवास्तव ने बच्चों को प्रशिक्षण देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवेंद्र श्रीवास्तव और प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास और खेल भावना को विकसित करने में सहायक होते हैं।
No comments:
Post a Comment