सांई सिटी में बोर्ड परीक्षार्थियों को आशीर्वाद देकर किया विदा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, February 17, 2025

सांई सिटी में बोर्ड परीक्षार्थियों को आशीर्वाद देकर किया विदा

प्रबंधक ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के जयरामनगर सांई विहार स्थित सांई सिटी इण्टर कालेज/मां सरस्वती ज्ञान मंदिर में जूनियर छात्र-छात्राओं ने कक्षा बारह के छात्रों का विदाई व कक्षा दस के छात्रों का स्वागत समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की डायरेक्टर रेखा सिंह गौर ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन कर किया। कक्षा बारह के छात्रों ने अपने-अपने गुरूजनों का माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया। जूनियर छात्रों ने अपने सीनियर छात्रों का टीका करके एवं पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। समारोह में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, नाटक, फैशन शो, गीत आदि प्रस्तुत करके समां बांध दिया। छात्र-छात्राओं ने अपने

बोर्ड परीक्षार्थियों को विदाई देते विद्यालय प्रबंध तंत्र के लोग।

गुरूजनों के प्रति प्रेम एवं सम्मान को शायरी व कविता के माध्यम से प्रकट किया। जिसे सुनकर सभी की आंखे नम हो गई। वरिष्ठ गणित शिक्षक फारूख खान ने प्रेरणा गीत प्रस्तुत किया। विद्यालय प्रबंधक पवन सिंह गौर ने कहा कि निरंतर प्रयास, कठिन परिश्रम, लगन एवं अनुशासन में रहकर सफलता प्राप्त की जा सकती है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविन्द पटेल ने बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के तरीकों को साझा किया। संचालन चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव व अतुल कुमार ने किया। इस मौके पर संजय सिंह, रावेन्द्र प्रताप सिंह, रणधीर सिंह, रवि सिंह, राजेश वर्मा, रेखा श्रीवास्तव, जयश्री, मनोरमा, प्रतिभा, राजेन्द्र प्रसाद, रतन सिंह, पूजा त्रिवेदी, प्रिन्सी मिश्रा, अनुराधा, संजय कुमार भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages