विकसित गांव, विकसित जिला का संकल्प
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । चित्रकूट धाम मंडल बांदा के मंडलायुक्त अजीत कुमार की अध्यक्षता डीएम शिवशरणप्पा जीएन की मौजूदगी में विकासखंड कर्वी के ग्राम पंचायत सिध्दपुर में गांव की समस्या, गांव में समाधान कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में 22 लाख की लागत से निर्मित ग्राम सचिवालय-पंचायत भवन का लोकार्पण किया गया, जिसे मॉडल गांव के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है। इस बहुउद्देशीय भवन में कॉमन सर्विस सेंटर, लाइब्रेरी, रूफ वाटर हार्वेस्टिंग व सोलर लाइट जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। जन चौपाल में जल जीवन मिशन, समाज कल्याण, दिव्यांग कल्याण, कृषि, पंचायत राज, खाद्यान्न आपूर्ति, स्वास्थ्य, मनरेगा सहित कई विभागों ने अपनी योजनाओं का ब्यौरा प्रस्तुत किया। मंडलायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी पात्र लाभार्थियों को वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन व प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ समय से मिले। मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि खाद्यान्न वितरण में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं होनी चाहिए। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्रों का
![]() |
कार्यक्रम में बेठे अधिकारीगण |
सही सर्वे किया जाए व योग्य लाभार्थियों को ही आवास मिले। मनरेगा के तहत मजदूरों के जॉब कार्ड व उनके समय पर भुगतान की समीक्षा की गई। पोषाहार वितरण, स्वास्थ्य सुविधाओं व शिक्षा व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। बिजली-पानी की समस्याओं पर विशेष ध्यान देने को कहा व अधिकारियों को निर्देश दिया कि गांवों में साफ-सफाई बनी रहे। जल संरक्षण को लेकर जागरूकता फैलाने की जरूरत पर बल दिया गया, क्योंकि भारत जल संकट से जूझ रहे देशों में 13वें स्थान पर है। मंडलायुक्त ने कहा कि जब एक ग्राम पंचायत विकसित होगी, तभी जिला, प्रदेश और देश का विकास संभव होगा। शासन की मंशा है कि गांव की समस्या का समाधान गांव में ही हो, ताकि ग्रामीणों को दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें। इस मौके पर संयुक्त विकास आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल अरविंद कुमार, एडीएम एफआर उमेश चंद्र निगम, एसडीम कर्वी सुश्री पूजा साहू, सीएमओ डॉ भूपेश द्विवेदी, डीसी एनआरएलएमए.ओपी. मिश्रा, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया समेत अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment