सड़क चौड़ीकरण कार्य के मद्देनजर हटाया जा रहा अतिक्रमण
जहीर क्लब ग्राउंड में फुटपाथिया दुकानदारों को दी गई जगह
बांदा, के एस दुबे । सड़क चौड़ीकरण का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। प्रशासन भी लगातार अतिक्रमण हटाने पर जुटा हुआ है। रविवार को शहर के मुख्तार खाने की बाउंड्री को ध्वस्त कराया गया। इसके साथ ही वहां लगने वाली दुकानों को भी हटाया गया। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि फुटपाथ पर किसी की दुकानें नहीं लगने दी जाएंगी। अतिक्रमण करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई होगी। इन दिनों जजी चौराहे से लेकर महोबा रोड में मुक्तिधाम रोड तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। सड़क की दोनो पटरियों पर काबिज अतिक्रमणकारियों को पहले चेतावनी दी गई थी। इसके बाद अतिक्रमण हटाने का सिलसिला शुरू हुआ था। शनिवार को अशोक स्तंभ तिराहे और महोबा रोड में फुटपाथ पर दुकान लगाए लोगों को सिटी मजिस्ट्रेट संदीप केला ने हटवा दिया। इन सभी दुकानदारों को जहीर क्लब ग्राउंड में दुकानें लगाने का निर्देश दिया गया है। सिटी
![]() |
ढहाई गई मुख्तार खाने की बाउंड्री। |
मजिस्ट्रेट के निर्देश पर शनिवार को सब्जी और अन्य सामान की बिक्री करने वालों ने अपनी दुकानें जहीर क्लब मैदान में लगाईं। रविवार को सिटी मजिस्ट्रेट फिर अशोक स्तंभ तिराहा पहुंचे और वहां पर दुकानें लगाए लोगों को हटा दिया। मस्जिद के बगल से खुली पान की दुकान और चाय की गुमटी को भी वहां से हटा दिया गया। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट मुख्तार खाने के समीप पहुंचे। वहां पर जेसीबी मशीन से मुख्तार खाने की बाउंड्री को ढहा दिया गया। इस दौरान अधिवक्ता संघ अध्यक्ष समेत तमाम अधिवक्ता भी वहां मौजूद रहे। मुख्तार खाने की बाउंड्री से सटकर चाय की दुकान और वहां पर दुकानें लगाने वाले सभी लोगों को हटाकर जहीर क्लब मैदान भेजा गया है। सिटी मजिस्ट्रेट का कहना है कि अगर दोबारा अतिक्रमण किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इधर, अतिक्रमण हटाए जाने से फुटपाथ खाली हो गया है। इससे लोगों को आवागमन में आसानी हो रही है।
No comments:
Post a Comment