बड़ों की बात न मानने पर नारद जैसा होता हश्र : कमलदास - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, February 21, 2025

बड़ों की बात न मानने पर नारद जैसा होता हश्र : कमलदास

गुढ़ा हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित हो रही शिवमहापुराण कथा

नरैनी, के एस दुबे । लइना बाबा सरकार धाम शिवरामपुर जिला चित्रकूट की विशेष अनुकंपा से महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में गांव गुढा कलां हनुमान मंदिर में चल रही 9 दिवसीय श्री शिवमहा पुराण कथा में राजस्थान अलवर से आए कथावाचक राष्ट्रीय संत स्वामी कमलदास बापू ने शुक्रवार को नारद मोह की कथा का बखान किया। उन्होंने कहा कि जो लोग अपने से बड़ों की बात नहीं मानतेए उसका हश्र नारद जैसा होता है। नारद यदि भगवान शिव की बात मान लेते और नारायण को कामदेव जीत का समाचार नहीं सुनाते तो नारद को कभी भी मोह नहीं होता। दूसरे दिन की

आरती करते हुए श्रद्धालु।

आज कथा सुनने वालों में कथा के मुख्य यजमान बरछा निवासी बाबू सिंह धर्मपत्नी विद्या देवीण् के नेतृत्व में गुढ़ाकलां के हनुमान मंदिर से एक विशाल कलश यात्रा निकाली गईए जिसमें भाग लेने वालों में प्रमुख नरैनी नगर पालिका चेयरमैन हरीशचंद्र सोनकरण् अशोक राजपूतण् राजाबेटा सिंहण् मंदिर पुजारीण् पुलिस चौकी प्रभारी केपी सिंह बरछाण् वीनू सिंह चौहानण् रणविजय सिंह चौहानण् राजा बडगईंयाण् रामनरेश यादवण् रमेश सोनी समेत सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages