मंडलायुक्त ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रखी जाए
बांदा, के एस दुबे । चित्रकूटधाम मंडलायुक्त अजीत कुमार ने शुक्रवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने खराब पड़ी सीटी स्कैन मशीन दुरुस्त कराए जाने के निर्देश दिएए ताकि मरीजों को उसका लाभ मिल सके। आयुक्त ने कहा कि अस्पताल में दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक रखा जाए। मरीजों को बाहर से दवाएं किसी दशा में न लिखी जाएं। दोपहर के समय आयुक्त ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉण् एसडी त्रिपाठी त्रिपाठी व स्टाफ उपस्थित मिले। इस दौरान अस्पताल की सीटी स्कैन मशीन खराब पाई
![]() |
निरीक्षण के दौरान पूछतांछ करते आयुक्त अजीत कुमार। |
गई उसे तत्काल ठीक कराए जाने के साथ ही दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएए अस्पताल में डॉक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ का ड्यूटी चार्ट उपलब्ध रहे और इसके साथ ही आउटसोर्सिंग स्टाफ का मानदेय समय से दिया जाए। सभी वार्डों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। ऑक्सीजन प्लांट की मरम्मत शीघ्र कराई जाए। निरीक्षण में वेंटीलेटर क्रियाशील पाए गए। निरीक्षण के दौरान एडिशनल कमिश्नर भगवान शरण एवं अन्य स्टॉप उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment