पीडीए जन चौपाल में गरजी सपा, भाजपा पर साधा निशाना - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, February 28, 2025

पीडीए जन चौपाल में गरजी सपा, भाजपा पर साधा निशाना

दलित, पिछड़ों व आदिवासियों के हक पर साजिशन हमला

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । विधानसभा सदर ग्राम पंचायत मैनहाई माफी की पीडीए जन चौपाल में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा सरकार पर तीखे हमले किए। पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनुज सिंह यादव ने कहा कि भाजपा दलित, पिछड़ा, आदिवासी (पीडीए) वर्ग को वैधानिक व्यवस्था व मुख्यधारा से हटाने की साजिश रच रही है। आरोप लगाया कि देश के संसाधनों व पूंजी पर एक विशेष जाति के लोगों को कब्जा दिलाया जा रहा है। अनुज सिंह यादव ने भाजपा व आरएसएस को गोलवलकर और गोडसे की विचारधारा का अनुयायी बताते हुए कहा कि ये लोग बाबा साहब और उनके संविधान के विरोधी रहे हैं। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र

पीडीए जनचौपाल में सपाई

मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नहीं चाहते कि दलित, पिछड़े, शोषित, आदिवासी और महिलाएं आगे बढ़ें और संसाधनों पर उनका अधिकार हो। आगे कहा कि जब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव विकास, शिक्षा, चिकित्सा, महंगाई और रोजगार की बात करते हैं, तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिंदू-मुसलमान, भारत-पाकिस्तान, ईद-दिवाली जैसे मुद्दों को उछालकर जनता को गुमराह करने का काम करते हैं। वहीं अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव मानसिंह सिंह पटेल ने कहा कि बाबा साहब के संघर्ष के कारण दलित, पिछड़ा, आदिवासी व महिलाओं का जीवन स्तर उठा, लेकिन भाजपा इसे कमजोर करने में लगी है। आरोप लगाया कि भाजपा फूट डालो और राज करो की नीति पर चल रही है और आरक्षण खत्म करने की कोशिश कर रही है। समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष रोहित यादव ने कहा कि सीएम योगी का शासनकाल किसानों, मजदूरों और युवाओं के लिए अंधकारमय युग के समान है। इस मौके पर सुभाष पटेल, कुशल यादव, फूलचंद यादव, रामराज पटेल, बृजनंदन साहू, भोला वर्मा, अरशद खान, भारत पटेल, समेत अन्य मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages