शिव.पार्वती और मनु.सतरूपा कथा सुन श्रोता भावविभोर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, February 15, 2025

शिव.पार्वती और मनु.सतरूपा कथा सुन श्रोता भावविभोर

कस्बे के कमासिन रोड मैरिज हाल में आयोजित हो रही श्रीराम कथा

ओरन, के एस दुबे । कस्बे के कमासिन रोड स्थित आकाश गार्डन में आयोजित श्रीराम कथा के दूसरे दिन शनिवार को कथा व्यास श्रीकामदगिर पीठाधीश्वर श्रीमद् जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामस्वरूपाचार्य जी महाराज ने शिव पार्वती एवं मनु सतरूपा की कथा का सुंदर वर्णन किया। कथा श्रवण करने के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु ओरन और आसपास के इलाकों से पहुंचे। कथा विश्राम होने पर प्रसाद का वितरण किया गया।

कथा व्यास की आरती करते श्रद्धालु

इस अवसर पर जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषादए नरैनी विधायक ओममणि वर्माए कथा यजमान चंद्रिका प्रसाद द्विवेदीए सुमन द्विवेदीएआयोजक पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा राजेश द्विवेदी सहित अवधेश द्विवेदीए विमल द्विवेदीए बृजेश द्विवेदीए दिनेश द्विवेदीए मनोज द्विवेदीए लक्ष्मीकांतए पुष्पराजए संजय द्विवेदीए नरेंद्र अग्निहोत्रीए धीरेंद्र द्विवेदीएकुशल द्विवेदीए श्रीमती गीता दीक्षितए आकाशए अंजलिए आदित्यए आकाशए इशीए कन्हैया सहित भारी संख्या में पुरुष और महिलाओं ने सुन्दर राम कथा का रसपान कर अपना जीवन धन्य किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages