सामान्य बैरक से किया गया अलगए किसी वक्त हो सकती है फांसी
बच्चे की हत्या के आरोप में सुनाई गई थी फांसी की सजा
बांदा, के एस दुबे । जनपद के गोयरा गांव की रहने वाली शहजादी दुबई के अबूधाबी जेल में बंद है। एक बच्चे की हत्या के मामले में दुबई की अदालत ने उसे फांसी की सजा सुनाई है। काफी समय से वह कारागार में बंद है। जेल से आए फोन ने शहजादी के माता.पिता समेत परिजनों को बेचैन कर दिया। शहजादी ने फोन में कहा कि यह उसका आखिरी फोन है, उसे बैरक से अलग कर दिया गया है और किसी भी समय उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया जाएगा। मटौंध थाना क्षेत्र के गायेरा गांव निवासी शहजादी के पिता शब्बीर ने बताया कि दुबई जेल अधिकारियों ने देर रात बात कराई। पिता की मानें तो बेटी शहजादी को किसी भी वक्त फांसी दी जा सकती है।
![]() |
शहजादी। |
पिता के मुताबिक बेटी ने बताया कि उसे शुक्रवार रात उसे सामान्य बैरक से निकालकर दूसरी बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है। पिता ने बताया कि शुक्रवार रात को दुबई जेल से बेटी के आए फोन में उसने रोते हुए बताया कि उसे बताया गया है कि जेल में अब उसका समय पूरा हो गया है। सामान्य बैरक से उसे अलग बैरक में रखा गया है। उसे किसी भी समय फांसी दी जा सकती है। यह सुनकर पिता शब्बीर और मां का रो.रोकर बुरा हाल है। बेटी ने फोन पर यह भी कहा कि अब वह दुनिया से जुदा हो जाएगी, इसलिए माता.पिता और सभी परिवारीजन अपना ख्याल रखें।
No comments:
Post a Comment