कैंडिल मार्च निकालकर हिंसा मुक्त वातावरण बनाने की अपील - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, February 16, 2025

कैंडिल मार्च निकालकर हिंसा मुक्त वातावरण बनाने की अपील

मित्र बुंदेलखंड की ओर से संचालित किया जा रहा जागते रहो अभियान

नरैनी, के एस दुबे । सामाजिक न्याय, आपसी प्रेम तथा सहयोग का वातावरण बनाने के लिए मित्र बुंदेलखण्ड द्वारा शुरू किये गए "जागते रहो" अभियान के तहत तरहटी कालिंजर के किशोर- किशोरियों ने कैंडल मार्च निकल हिंसा मुक्त वातावरण निर्माण बनाने का माहौल बनाने की अपील की। रविवार को तरहटी कालिंजर की किशोरियों ने हिंसा मुक्त वातावरण बनाने के लिए कैंडल मार्च निकल सामाजिक भेदभाव और हिंसा के विरुद्ध कैंडल मार्च निकाला। मित्र बुन्देलखण्ड के प्रोग्राम मैनेजर जगदीश लाल ने कहा बंधुता को बढ़ावा देने के लिए उमड़ी है देखो सारी दुनिया, अब

तरहटी कालिंजर में कैंडिल मार्च निकालते बच्चे।

भागेगी हिंसा! हिंसा का नामोनिशान मिटाये, घर लागे जैसे हो बगिया!! गीत के माध्यम से सन्देश दिया। मनीष कुमार ने कहा कि लड़कियों और महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव तथा हिंसा गलत है इसके लिए लड़कों और पुरुषों को अपनी सोच और व्यवहार को बदलने की जरूरत है। रानी अहिरवार ने कहा हिंसा मुक्त समाज बने महिलाओं और लड़कियों को भेदभाव मुक्त वातावरण बनाने की अपील की। महेंद्र कुमार डायरेक्टर मित्र बुंदेलखंड, लक्ष्मी श्रीवास, प्रतीक्षा सेन, मयंक, रानी, आस्था, सत्यम, अनिल आदि लोग शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages