महाशिवरात्रि पर्व पर शहर में जगह-जगह हुए भंडारे - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, February 26, 2025

महाशिवरात्रि पर्व पर शहर में जगह-जगह हुए भंडारे

शिवालयों में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को वितरित किया प्रसाद

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के सिद्धपीठ तांबेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बुधवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही। तांबेश्वर रोड पर सिंह इंटरप्राइजेज के संचालक योगेंद्र सिंह एवं सरिता सिंह की ओर से महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शर्बत वितरण किया गया। मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालुओं ने स्टॉल में पहुंचकर शर्बत प्रसाद के रूप में ग्रहण किया। इस मौके पर चंद्रशेखर मौर्य, अमन, इमरान मिर्जा, रामकुमार, राजेश आदि लोग मौजूद रहे। इसी कड़ी में संवेदना हॉस्पिटल के सौजन्य से महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। यह भंडारा इलाहाबाद बाईपास रोड पर स्थित अभय प्रताप सिंह डिग्री कॉलेज के गेट पर कराया गया। डॉक्टर पवन बाजपेई संचालक नितिन मिश्रा ऋषि मिश्रा ने महाकुंभ में आने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण किया। महाकुंभ के आखिरी स्नान पर सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में पूरी सब्जी का

महाशिवरात्रि के पर्व पर जगह-जगह आयोजित भण्डारे का प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु।

प्रसाद सुबह 11 बजे से देर शाम तक वितरण किया। इस मौके पर सौरभ सिंह, गौरव सिंह, ओजस्वी मिश्रा, जुनैद, भारत मिश्रा, बाबा शोभित सैनी, नितेश तिवारी, बबलू तिवारी, आकाश त्रिपाठी, राहुल तिवारी आदि लोग मौजूद रहे। शहर के देवीगंज पुल के नीचे सुशील सिंह के नेतृत्व में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर पिछले पांच वर्षों से लगातार इस छठवें वर्ष भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में हलवा, पूरी और ठंडाई का प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर सोनू गुप्ता, बड़कू गुप्ता, राम शंकर, कंचन सिंह, राजू अवस्थी, सचिन तिवारी, शिवचरण गुप्ता, अमित आदि लोग उपस्थित रहे। वहीं शहर के राधानगर रोड स्थित रामा मेडिकल स्टोर के सौजन्य से मेडिकल स्टोर के समीप स्थित शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर विधिवत पूजन अर्चन और भंडारे के रूप में प्रसाद वितरण किया गया। सभासद अनिल बाबा, अरुणेश कुमार, ऋषभ सिंह, राहुल गुप्ता, नरेश गुप्ता, राजू यादव, विनीत सिंह आदि लोगों ने रोड से आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को पूरी सब्जी प्रसाद के रूप में वितरित किया। पूरे जनपद में महाशिवरात्रि पर्व पर बम बम भोले की धूम रही।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages