घरईखेड़ा में पीडीए चौपाल लगाकर किया जागरूक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, February 26, 2025

घरईखेड़ा में पीडीए चौपाल लगाकर किया जागरूक

फतेहपुर, मो. शमशाद । समाजवादी पार्टी की ओर से चलाए जा रहे पीडीए चौपाल कार्यक्रम के तहत बुधवार को बिंदकी विधानसभा के सेक्टर जाफराबाद के ग्राम घरईखेड़ा में सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव फौजी धर्मपाल पटेल ने पीडीए चौपाल का आयोजन किया। उन्होने उपस्थित लोगों के बीच सपा की नीतियों को बताते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में समर्थन दिए जाने की अपील की। पीडीए चौपाल को संबोधित करते हुए सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव फौजी धर्मपाल पटेल ने कहा कि केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार के कार्यकाल में देश व प्रदेश विकास से कोसों दूर हो गया है। युवाओं को जहां नौकरी नहीं मिल रही है वहीं किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं दिया जा

बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित करते सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव।

रहा है। उन्होने कहा कि पिछड़ा, दलित व अल्पसंख्यक वर्ग को प्रताड़ित किया जा रहा है। उन पर अनावश्यक मुकदमें दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है। इतना ही नहीं कई जनपदों में पिछड़े व दलित समुदाय के लोगों को प्रताड़ित किए जाने के मामले भी सामने आए हैं लेकिन निकम्मी योगी सरकार ने अराजकतत्वों पर कार्रवाई करना उचित नहीं समझा। उन्होने कहा कि यदि कोई व्यक्ति प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जा सकता है तो वह सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हैं। उन्होने कहा कि आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव में सपा का समर्थन करें। इस मौके पर संगठन के पदाधिकारी, सैनिक प्रकोष्ठ के साथी एवं सेक्टर के लोग शामिल रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages