घरेलू विवाद में मां ने दो बेटियों समेत पिया जहरीला पदार्थ, एक बेटी की मौत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, February 23, 2025

घरेलू विवाद में मां ने दो बेटियों समेत पिया जहरीला पदार्थ, एक बेटी की मौत

नगर कोतवाली क्षेत्र के स्वराज कॉलोनी इलाके में हुई घटना, पति से हुआ था महिला का विवाद

मां और बेटी का रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा उपचार, परिवार में मातम का माहौल

बांदा, के एस दुबे । शुक्रवार को शादी में शामिल होने के बाद घर लौटे पति और पत्नी के बीच शनिवार सुबह किसी बात को लेकर विवाद हो गया। पति से विवाद के बाद नाराज पत्नी ने अपने दो बेटियों समेत खुद जहरीला पदार्थ पी लिया। कुछ देर बाद हालत बिगड़ी तो घरवालो को पता चला सका। आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां बड़ी बेटी की मौत हो गई। मृतका की छोटी बहन और मां का उपचार किया जा रहा है। इस घटना से स्वराज कॉलोनी इलाके में गम का माहौल शहर के स्वराज कालोनी गली नंबर 9 में रहने

मेडिकल कॉलेज में भर्ती छोटी बेटी अंजली।

वाली 55 वर्षीय माला का उसके पति मुन्ना से घरेलू बातों को लेकर कहासुनी हो गई। पति से विवाद के बाद माला गुमशुम हो गई। बड़ी बेटी पूजा ने किसी तरह माता-पिता को समझाकर मामला शांत करा दिया। कुछ देर बे बाद माला ने लोटा में जहरीला पदार्थ घोलकर अपनी 19 वर्षीय बड़ी बेटी पूजा और 17 वर्षीय अंजली को पिला दिया, इसके बाद खुद भी जहरीला पदार्थ गटक लिया। जहरीला पदार्थ का असर होने पर तीनो लोगों की हालत बिगड़ने लगी। कुछ देर के बाद एक के बाद एक करके सभी उल्टियां करने लगे। तब घरवालों को जानकारी हो सकी। पड़ोसियों की मदद से सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां पर हालत गंभीर होने पर तीनो लोगों को रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान बड़ी बेटी पूजा की मौत
मृतका पूजा। फाइल फोटो।

हो गई। जबकि छोटी बेटी अंजली और मां माला का उपचार किया जा रहा है। पूजा की मौत हो जाने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। शव को मोर्चरी हाउस में रखवाया गया है। रविवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मृतका के पिता ने बताया कि शुक्रवार को सभी लोग शादी से लौट कर आए थे। घरेलू विवाद को लेकर उसकी पत्नी ने पहले दोनो बेटियो को जहर खिलाने के बाद खुद जहर खा लिया। मालूम हो कि जीआईसी ग्राउंड के सामने स्टेडियम की ओर जाने वाले मार्ग पर मुन्ना पवन भोजनालय के नाम से होटल संचालित करता है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages