हमारा आंगन, हमारे बच्चे कार्यक्रम में दी गईं जानकारियां - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, February 5, 2025

हमारा आंगन, हमारे बच्चे कार्यक्रम में दी गईं जानकारियां

प्राथमिक विद्यालय महुआ.2 में आयोजित किया गया कार्यक्रम

बांदा, के एस दुबे । प्राथमिक विद्यालय महुआ.2 में बुधवार को हमारा आंगनए हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान निपुण विद्यालयए को.लोकेटेड आंगनबाड़ीए बाल वाटिका आदि विषयों पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी महुआ विनोद कुमार पटेरिया ने की। कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालयए उच्च प्राथमिक विद्यालय की आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रीए शिक्षक व शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की शुरुआत

कार्यक्रम में मौजूद शिक्षिकाएं व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता।

खंड शिक्षा अधिकारी महुआ ने सरस्वती की प्रतिमा में माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। प्रधानाध्यापक जयकिशोर दीक्षित प्राथमिक विद्यालय महुआ 1ए शशांक शेखर मिश्र एसआरजीए डॉक्टर आनंद कुमारए विवेक गुप्ताए गुलाब द्विवेदी आरपी के द्वारा स्कूल रीडीनेसए माता समूहए एफएलएनए निपुण विद्यालयए को.लोकेटेड आंगनवाड़ीए बाल वाटिका आदि विषयों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में प्रत्येक संकुल से चयनित निपुण पांच.पांच बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी ने पुरस्कृत कर कार्यक्रम का समापन किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages