1.2 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, March 23, 2025

1.2 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसते हुए एक तस्कर को 1 किलो 200 ग्राम सूखे गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेंद्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में दारोगा श्याम देव सिंह व टीम ने आरोपी नेपाली उर्फ विकास रैकवार पुत्र नवल किशोर

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

निवासी पासी तिराहा, थाना कोतवाली कर्वी, जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से 1.2 किलो अवैध सूखा गांजा बरामद किया, जिसे तस्करी के उद्देश्य से रखा गया था। पुलिस की इस कार्रवाई में दारोगा श्याम देव सिंह व आरक्षी शिवपूजन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।  



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages