सीएम सामूहिक विवाह योजना में 55 जोड़ों के सपनों को मिला नया आसमान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, March 25, 2025

सीएम सामूहिक विवाह योजना में 55 जोड़ों के सपनों को मिला नया आसमान

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के शांतिदेवी इंटर कॉलेज पहाड़ी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 55 जोड़ों का विवाह हुआ। यह आयोजन समाज कल्याण विभाग ने किया, जिसमें वर-वधुओं को सरकारी योजनाओं के तहत सहायता दी गई। समारोह का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन राज्य मंत्री व जनपद चित्रकूट के प्रभारी मंत्री मनोहर लाल (मन्नू कोरी) ने दीप प्रज्वलित कर किया। विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य, पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर समेत कई प्रशासनिक व राजनीतिक हस्तियों की मौजूदगी ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। मुख्य अतिथि ने कहा कि यह योजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की गरीब कन्याओं के प्रति संवेदनशीलता का परिचायक है। बताया कि योजना के तहत अब प्रत्येक जोड़े को एक लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी, जिससे उनके नवजीवन की शुरुआत सुगम हो सके। समारोह में गायत्री शक्तिपीठ

सामूहिक विवाह समारोह कराते अधिकारीगण

के पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 54 हिंदू जोड़ों का विवाह कराया, वहीं एक मुस्लिम जोड़े का निकाह इस्लामिक रीति-रिवाज के अनुसार हुआ। नवविवाहित जोड़ों को विवाह प्रमाण पत्र, गृहस्थी का आवश्यक सामान व आर्थिक सहायता दी गई। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य ने कहा कि पहले गरीब माता-पिता अपनी बेटी के विवाह के लिए चिंतित रहते थे, लेकिन अब सरकार उनकी बेटियों की जिम्मेदारी उठा रही है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने किया। सीडीओ अमृतपाल कौर, एडीएम उमेश चंद्र निगम, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ उदय प्रताप सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी जयकरन सिंह, प्रभारी निरीक्षक रीता सिंह अन्य साक्षी बने।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages