थाना परिसर में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक
त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार का उपद्रव न करें
बदौसा, के एस दुबे । थाना परिसर में मंगलवार को होली व रमजान पर्व के मौके पर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मौजूद रहे जागरूक लोगों से कहा गया कि होली के दौरान किसी भी प्रकार का उपद्रव नहीं होना चाहिये। यह भी कहा कि होली के दिन कानफोड़ू डीजे अगर बजाया गया तो पुलिस कार्रवाई करेगी। अराजकतत्वों पर पुलिस पैनी निगाह रखेगी। पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष सुभाष वर्मा ने कहा सभी लोग त्योहार आपसी प्रेम और सौहार्द पूर्ण माहौल में मनाए। होली में रंग व गुलाल का प्रयोग करने होली में शराब पूरी तरह से बंद रहेगी। इस मौके पर इस्माइल खान,भारतीय उद्योग व्यापार मंडल
![]() |
बदौसा थाना परिसर में आयोजित बैठक में मौजूद लोग। |
बदौसा के नगर अध्यक्ष विजय यादव, धर्मेंद्र सिंह खटीक, रोहित कुमार, जिला उपाध्यक्ष शिव प्रसाद उर्फ शिवा, अभिषेक गुप्ता, अभिषेक सोनी, हरिनारायण निषाद, रामजस निषाद, सन्तोष कुशवाहा, इरफान अली, रविशंकर वामरे, जियाउल हक प्रधान देवरिया, नवीन जैन आदि संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे। थाना प्रभारी ने कहा कि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि होली पर्व के दौरान अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। पुलिस और डायल 112 लगातार कस्बा समेत ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी करेगी।
No comments:
Post a Comment