वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम
बांदा, के एस दुबे । अतर्रा के पीजी कॉलेज में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दमखम दिखाया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए हौसलाफजाई की गई। सीओ प्रवीण कुमार यादव मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। प्रतियोगिताओं में 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में शालू प्रथम, खुशी द्वितीय और अंजू तृतीय रहीं, जबकि बालक वर्ग में विकास जाटव ने प्रथम, सुमित ने दूसरा तथा योगेन्द्र ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक बालिका वर्ग में नीता यादव ने प्रथम, कौशिल्या ने दूसरा और बीना ने तीसरा स्थान प्राप्त किए, जबकि बालक वर्ग में योगेंद्र यादव ने प्रथम, हर्ष ने द्वितीय, सूरज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद (बालक वर्ग) में
![]() |
प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागी। |
विकास यादव प्रथम, हीरालाल द्वितीय, हरेंद्र तीसरे स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ (बालक वर्ग) में करण रैकवार ने पहला स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग में अंजू देवी प्रथम, अंजू ने दूसरा और साधना ने तीसरा स्थान हासिल किया। डिस्कस थ्रो (बालिका वर्ग) में वैष्णवी प्रथम स्थान, कौशल्या दूसरा स्थान तथा नीता ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में डॉ. राजीव रत्न द्विवेदी, डॉ. राजेश श्रीवास्तव, डॉ. आर. बी. कुशवाहा, डॉ. संजय श्रीवास्तव, डॉ. मैत्रेयी सिंह, डॉ. बीना सिंह, डॉ. सुरेश शुक्ला, डॉ. पी. के. विश्वकर्मा, डॉ. सतीश कुमार श्रीवास्तव, डॉ. अनंत त्रिपाठी, डॉ. अनिल तिवारी, डॉ. मोहम्मद हलीम खान, सहित आदि कालेज के शिक्षक, कर्मचारी मौजूद रहे। प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए कहा गया कि सतत प्रयास करने से सफलता जरूरी मिलती है। इसलिए जीवन में हमेशा प्रयास करते रहना चाहिये।
No comments:
Post a Comment