रानीपुर टाइगर रिजर्व में भीषण आग, वन्यजीवों पर मंडराया संकट - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, March 23, 2025

रानीपुर टाइगर रिजर्व में भीषण आग, वन्यजीवों पर मंडराया संकट

सीजन में दूसरी बार लगी भीषण आग

वीडियो वायरल, वन विभाग पर सवाल

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि - रानीपुर टाइगर रिजर्व में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है। तेज धूप और बढ़ते तापमान के कारण आग तेजी से फैलती जा रही है, जिससे वन्यजीवों और वन संपदा को भारी नुकसान हो रहा है। बताया जा रहा है कि आग अतर सुई पहाड़ से लेकर चौपटा पहाड़ तक फैल चुकी है, जिससे सैकड़ों पेड़-पौधे जलकर खाक हो गए हैं। आग की चपेट में आने से कई पक्षियों के घोंसले भी नष्ट हो गए हैं और जंगली जानवर अपना बसेरा छोड़ने को मजबूर हो गए हैं।  

जंगल में लगी भीषण आग

स्थानीय लोगों व पर्यावरण प्रेमियों ने वन विभाग की घोर लापरवाही पर सवाल उठाए हैं। यह पहली बार नहीं है जब इस टाइगर रिजर्व में आग लगी हो, बल्कि इस सीजन में यह दूसरी बार है जब वन विभाग की लचर व्यवस्था के कारण जंगल आग की भेंट चढ़ रहा है। सोशल मीडिया पर आग की भयावह तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें जंगल के बड़े हिस्से को जलते हुए देखा जा सकता है। वन विभाग की ओर से आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। वहीं जंगली जानवरों के लिए भोजन और पानी की समस्या भी बढ़ गई है। यदि समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए, तो यह पर्यावरण और जैव विविधता के लिए एक बड़ी आपदा साबित हो सकती है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages