प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता का शानदार आगाज - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, March 9, 2025

प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता का शानदार आगाज

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । आकांक्षी जनपद चित्रकूट के स्पोर्ट्स स्टेडियम में 9 से 11 मार्च तक प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता हो रही है। इस प्रतियोगिता में प्रदेश की 10 चुनिंदा टीमें भाग ले रही हैं, जबकि 12 टेक्निकल ऑफिशियल्स प्रतियोगिता को संपन्न कराने के लिए मौजूद हैं। पहले दिन खेले गए मैचों में लखनऊ ने चित्रकूट को 25-0, अयोध्या ने सोनभद्र को 20-4, प्रयागराज ने देवीपाटन को 14-2, और गोरखपुर ने चित्रकूट को 29-0 से हराया। इन मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और खेल के प्रति अपना समर्पण दिखाया। प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन प्रभारी अधिकारी संयुक्त चिकित्सा ला चित्रकूट डॉ तनुष टीआर ने किया। इस टूर्नामेंट में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सपना, रितु (लखनऊ), शिवानी (लखनऊ), आराधना (अयोध्या) और समृद्धि

अधिकारीगण व साथ में प्रतिभागी खिलाडी

(गोरखपुर) अपने-अपने टीमों का नेतृत्व कर रही हैं। इन खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन कर अपनी टीमों को जीत की ओर अग्रसर किया। हैंडबॉल खिलाड़ियों के बीच एक प्री-कंपीटिशन भी आयोजित किया गया, जिसमें विजेता वैष्णवी दीक्षित को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी महोदय की धर्मपत्नी ने चित्रकूट के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए मिष्ठान वितरित किया, जबकि बाहर से आई खिलाड़ियों को टॉफी प्रदान की गई। बाहर से आई खिलाड़ियों ने मुख्य अतिथि का बुके और माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय अधिकारी विजय कुमार ने मुख्य अतिथियों का सम्मान किया गया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages